Exclusive : Samsung Galaxy A56 और Galaxy A36 इंडिया प्राइस लीक

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/10/samsung-galaxy-a56-specifications-leaked.jpg

Samsung अपने A सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Galaxy A56 और Galaxy A36 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है लेकिन लॉन्च से पहले ही 91मोबाइल्स को इन फोंस के प्राइस एक्सक्लूसिव मिल गए हैं। हमें ये प्राइस ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से मिले हैं जहां प्राइस के साथ वेरियंट्स की भी जानकारी उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A56 प्राइस

Samsung Galaxy A56 को कंपनी तीन मॉडल में पेश करने वाली है जहां एक मॉडल 8GB रैम के साथ 128GB मैमोरी में उपलब्ध होगा और इसका प्राइस 41,999 रुपये रखा गया है। वहीं दूसरा मॉडल 8GB रैम के साथ ही 256GB मैमोरी में है और यह मॉडल 44,999 रुपये में रिटले होगा। वहीं तीसरा मॉडल 12GB रैम और 256GB की मैमोरी में है जिसके लिए यूजर्स को 47,999 रुपये चुकाने होंगे।

Samsung Galaxy A56 कीमत रुपये में
8GB+128GB 41,999
8GB+256GB 44,999
12GB+256GB 47,999

Samsung Galaxy A36 प्राइस

Samsung Galaxy A36 के प्राइस की बात करें तो कंपनी ने इसे भी तीन वेरियंट में पेश किया है। पहला मॉडल 8GB रैम और 128GB मैमोरी में है और इसकी कीमत 32,999 रुपये रखी गई है। वहीं दूसरा मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में आ रहा है और यह फोन 35,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसी तरह तीसरा मॉडल 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज में है और इस फोन के लिए आपको 38,999 रुपये चुकाने होंगे।

Samsung Galaxy A36 कीमत रुपये में
8GB+128GB 32,999
8GB+256GB 35,999
12GB+256GB 38,999

Samsung Galaxy A36 और Galaxy A56 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

हालांकि कंपनी की ओर से अब तक Samsung Galaxy A36 और Galaxy A56 के स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है लेकिन कुछ सर्टिफिकेशन साइट पर ये लिस्ट हुए हैं जहां से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy A36 को Snapdragon 6 Gen 3 SoC पर पेश किया जा सकता है। हालांकि इस लिस्ट में भी जानकारी आई थी कि फोन में 6GB RAM देखने को मिलेगा लेकिन हमारे पास जो जानकारी आई है उसके अनुसार यह फोन सिर्फ 8जीबी और 12जीबी के रैम वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसे 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरे के साथ पेश कर सकती है। वहीं फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन में आपको एंड्रायड 15 आउट आॅफ द बॉक्स देखने को मिल सकता है।

वहीं Samsung Galaxy A56 की बात करें तो यह Samsung का इन-हाउस Exynos 1580 SoC के साथ आ सकता है। इस फोन में आपको 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 5,100mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।