Samsung Galaxy A56 का प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें कैसा होगा यह फोन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/12/Samsung-Galaxy-A56-price-leak.jpg

अपडेट : सैमसंग ने बता दिया है कि वह 2 मार्च को तीन नए ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च करेगी। 91मोबाइल्स को सोर्स के माध्यम से Galaxy A56 5G और Galaxy A36 5G प्राइस की एक्सक्लूसिव जानकारी प्राप्त हो गई है जिसे आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

सैमसंग से जुड़ी खबर है कि कंपनी अपनी गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज के नए स्मार्टफोंस पर काम कर रही है जिन्हें Galaxy A56 और Galaxy A36 नाम से लॉन्च किया जाएगा। बीते कुछ दिनों में इन दोनों मोबाइल्स से जुड़े लीक्स सामने आ चुके हैं वहीं आज सैमसंग गैलेक्सी ए56 5जी फोन की स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस रेंज पर से भी पर्दा उठ गया है।

Samsung Galaxy A56 प्रीमियम मिड-रेंज मोबाइल फोन होगा जो आकर्षक डिज़ाइन, अच्छे हार्डवेयर और क्लीन सॉफ्टवेयर अनुभव प्रदान करेगा। इस मोबाइल की अहम डिटेल्स एंड्रॉयड हेडलाइन्स के जरिये सामने आई है जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy A56 5G की स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

डिस्प्ले: लीक के अनुसार, Samsung Galaxy A56 में FHD+ 120Hz Dynamic AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है। यह इसके पूर्ववर्ती के Super AMOLED स्क्रीन से एक अपग्रेड है।

प्रोसेसर: यह डिवाइस नए इन-हाउस Exynos 1580 SoC द्वारा संचालित होने की उम्मीद है। तुलना में, Galaxy A55 में Exynos 1480 प्रोसेसर है।

Geekbench स्कोर: कथित Geekbench स्कोर के अनुसार, फोन ने सिंगल-कोर राउंड में 1,341 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,836 स्कोर किया है। लिस्टिंग से यह भी पुष्टि हुई है कि फोन Android 15 OS पर चलेगा।

मेमोरी: आगामी Galaxy फोन के दो वेरिएंट्स में आने की संभावना है: 8GB/12GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए Galaxy A56 में 50MP प्राइमरी + 12MP सेकेंडरी + 5MP टर्शियरी लेंस होने की संभावना है। यह सेटअप इसके पूर्ववर्ती के समान है। सेल्फी के लिए, फोन में 12MP फ्रंट कैमरा हो सकता है, जो Galaxy A55 के 32MP लेंस से एक डाउनग्रेड है।

बैटरी: Galaxy A56 में 5000mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग होने की उम्मीद है, जैसा कि 3C सर्टिफिकेशन से भी पुष्टि हुई है। यह Galaxy A55 के 25W चार्जिंग की तुलना में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड है।

बिल्ड क्वालिटी: लीक में कहा गया है कि Galaxy A56 में एल्युमीनियम फ्रेम और ग्लास बैक डिजाइन होगा।

Samsung Galaxy A56 5G की कीमत (लीक)

लीक में सैमसंग गैलेक्सी ए566 की अनुमानित कीमत का भी खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि यह मोबाइल £439 (लगभग ₹47,200) में लॉन्च होगा, संभवतः इसके बेस मॉडल के लिए। यहां गौर करने वाली है कि इससे पहले वाला Galaxy A55 भी इसी कीमत पर लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy A56 इंडिया लॉन्च की बात करें तो यह मोबाइल भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा। फिलहाल लॉन्च टाइमलाइन पर तो कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन उम्मीद है​ कि पहली तिमाही में शायद सैमसंग इसे अनाउंस कर देगी। बताते चलें कि Galaxy A55 इस साल यानी मार्च 2024 में भारत में लॉन्च हुआ था जिसकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये थी।

Samsung Galaxy A55 5G की स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। कंपनी ने इस फोन को विज़न बूस्टर टेक्नोलॉजी से लैस किया है।

परफॉर्मेंस : Samsung Galaxy A55 5G फोन में दिए जाने वाले चिपसेट के नाम का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है लेकिन यूजर्स को इसमें 2.75गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला आक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए सैमसंग ए55 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। यहां एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगपिक्सल मेन सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है। यह कैमरा ओआईएस तकनीक से लैस है। Galaxy A55 5G फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है।

अन्य : यह फोन एंड्रॉयड 14 आधारित वनयूआई 6.1 पर काम करता है। गैलेक्सी ए55 12 5G Bands सपोर्ट करता है। इसमें USB Type-C 2.0, 5GHz Wi-Fi, Bluetooth v5.3 और NFC जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Samsung Galaxy A55 5G Price
Rs. 23,999
Go To Store
Rs. 28,999
Go To Store
See All Prices
See Full Specs