
जैसा कि मालूम है सैमंसग के पास गैलेक्सी स्मार्टफोन सीरीज की पूरी रेेंज है। कम रेंज से लेकर उपर के रेंज तक के फोन उपलब्ध हैं और हर साल कंपनी इस फोंस को अपडेट भी करती है। इस साल अब तक गैलेक्सी एस8 का अपग्रेड एस9 को लॉन्च कर चुकी है। वहीं हाल में गैलेक्सी जे3 प्रो, गैलेक्सी ज7 2018 और गैलेक्सी एस6 की जानकारियां आई हैं। खबर है कि कंपनी जल्द ही इन फोंस को लॉन्च कर सकती है। वहीं आज फिर से सैमसंग गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी एस6+ के बारे में काफी बड़ी खबर आई है।
ट्विटर पर एक टिप्सर द्वारा इन फोंस की जानकारी शेयर की गई है। दी गई जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए6 में 5.6—इंच इनफिनिटी डिस्पले देखने को मिलेगी। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 2,220×1,080 होगा और यह 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध हो सकता है। लीक में यह भी जानकारी दी गई है कि इसे एक्सनोस 7870 आॅक्टाकोर चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। हालांकि पहले बेंचमार्क आ गए थे लेकिन बाकी सूचनाएं नई हैं। इस खबर को सबसे पहले जीएसएम अरीना ने किया है।
#samsung #GalaxyA6
3GB RAM,
32GB ROM,
2220 × 1080 FHD+
5.6" Infinity Display
441 ppi,
Exynos 7870 Octa
?— ? ?️ ? ? ☪️ (@bang_gogo_) April 5, 2018
जहां तक सैमसंग गैलेक्सी एस6+ की बात है तो इस फोन में 6—इंच की स्क्रीन के साथ आपको 4जीबी की रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है। अब तक जो इस फोन के बारे में खबरें आई हैं उसके अनुसर कंपनी इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर पेश कर सकती है लेकिन टिप्सर ने दावा किया है कि यह स्नैपड्रैगन 450 पर उपलब्ध होगा।













