
टेक कपंनी वीवो ने कुछ दिनों पहले ही एक साथ अपने तीन स्मार्टफोन के दामों में बड़ी कटौती की थी। वहीं देश की दिग्गज कपंनी सैमसंग भी अपने फैन्स के लिए कुछ ऐसा ही तोहफा लेकर आई है। जन्माष्टमी के मौके पर खबर आई है कि सैमसंग ने एक साथ अपने 6 स्मार्टफोंस की कीमतों में कटौती की है। सैमसंग द्वारा इस डिस्काउंट में गैलेक्सी जे सीरीज़ और गैलेक्सी ए सीरीज़ को जोड़ा गया है। यदि आप भी निम्नलिखित स्मार्टफोंस में से कोई डिवाईस लेने की योजना बना रहे हैं तो यही सबसे शानदार मौका है।
सैमसंग की ओर से गैलेक्सी जे2 (2017), गैलेक्सी जे4, गैलेक्सी जे8 और गैलेक्सी जे7 प्राइम के साथ-साथ गैलेक्सी ए6 और गैलेक्सी ए6 प्लस की कीमतों में कटौती की गई है।
सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज़ की बात करें तो 21,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए 32जीबी वाले गैलेक्सी ए6 स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने जहां सीधे 6,500 रुपये की कटौती की है वहीं फोन के 64जीबी वेरिएंट का मूल्स 6,000 रुपये कम कर दिया गया है। इस प्राइस कट के बाद 32जीबी वेरिएंट को 15,490 रुपये तथा 22,990 रुपये वाले 64जीबी वेरिएंट को 16,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
सैमसंग ला रही है गैलेक्सी जे4 प्राइम और गैलेक्सी जे6 प्राइम, आॅफिशियल वेबसाइट पर हुए लिस्ट
इसी तरह 25,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए गैलेक्सी ए6+ स्मार्टफोन को 4,000 रुपये के प्राइस कट के बाद 21,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
गैलेक्सी जे2 (2017) की बात करें तो यह स्मार्टफोन पिछले साल 7,990 रुपये की कीमत पर खरीदा गया था लेकिन अब सैमसंग द्वारा प्राइस कट करने के साथ इस स्मार्टफोन को सिर्फ 5,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसी तरह 2जीबी रैम और 3,000एमएएच बैटरी से लैस गैलेक्सी जे4 को कंपनी ने 9,999 की कीमत पर बाजार में उतारा था। लेकिन अब सैमसंग ने इस फोन का मूल्य भी 1,000 रुपये कम कर दिया है। यानि 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए गैलेक्सी जे4 को अब सिर्फ 8,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
रियलमी 2 हो रहा है सेल के लिए उपलब्ध, जानें सभी आॅफर्स और कब, कैसे व कहां से खरीदें
इसी तरह सैमसंग ने 16जीबी स्टोरेज वाले गैलेक्सी जे7 प्राइम की कीमत में भी सीधे 500 रुपये की कटौती की है। अभी तक यह स्मार्टफोन 10,490 रुपये की कीमत पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध था लेकिन अब प्राइस कट के बाद इसे 9,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह जून में लॉन्च हुए कंपनी के मीड रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी जे8 को भी 1,000 रुपये कम मूल्य पर खरीदा जा सकता है। 18,990 रुपये वाले इस फोन को अब 17,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।




















