
सैमसंग ने पिछले हफ्ते ही अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना धमाका करते हुए कंपनी का पहला ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन गैलेक्सी ए7 (2018) पेेश किया था। सैमसंग के इस फोन के बैक पैनल पर 3 कैमरा सेंसर है और इसने अपनी एंट्री के साथ न सिर्फ अन्य कंपनियों को झटका दिया बल्कि स्मार्टफोन यूजर्स को भी चौंका दिया। ग्लोबल मंच पर पेश हुआ सैमसंग का यह धाकड़ फोन अब भारत आ रहा है। इसे देश में सैमसंग की फैन फॉलोइंग कहे या भारतीय बाजार में सैमसंग का प्लान लेकिन सैमसंग ने घोषणा कर दी है कि कल ही यानि 25 सितंबर को सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) इंडिया में लॉन्च होने जा रही है।
सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) की सबसे बड़ी यूएसपी इसका कैमरा सेग्मेंट ही है। स्पेसिफिकेशन्स की शुरूआत फोटोग्राफी डिपार्टमेंट से ही करें तो फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकल शेप में दाएं ओर स्थित है। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट दी गई है। इन 3 कैमरा सेंसर्स में एक कैमरा 24-मेगापिक्सल का है जो एफ/1.7 अपर्चर सपोर्ट करता है। इसी तरह एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड सेंसर रियर पैनल पर मौजूद है।
From a smile to LOL in just a snap! Now turn every picture into a story with the revolutionary #TripleCamera of the new #GalaxyA7. Coming to India on 25th September. #ThreesAStory
Know more: https://t.co/vWQ65NMTB8 pic.twitter.com/ZwFFGtw69E— Samsung Mobile India (@SamsungMobileIN) September 23, 2018
गैलेक्सी ए7 (2018) को बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है जिसके फ्रंट पैनल पर कोई भी फिजिकल बटन नहीं दिया है। यह फोन 6.0-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है तथा फ्रंट पैनल पर ही 24-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। सैमसंग ने अपने इस फोन को एंडरॉयड ओरियो पर पेश किया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करेगा। उम्मीद है कि कंपनी गैलेक्सी ए7 (2018) को भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर लॉन्च कर सकती है, लेकिन इसे कल लॉन्च के बात ही पुख्ता कह पाएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) को ग्लोबल मंच पर 6जीबी रैम और 4जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है जो 64जीबी स्टोरेज और 128जीबी स्टोरेज के अलग अलग वेरिएंट में बाजार में लॉन्च होंगे। भारतीय बाजार में यह फोन 6जीबी रैम/128जीबी मैमोरी, 4जीबी रैम/128जीबी मैमोरी या 4जीबी रैम/64जीबी मैमोरी के वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है जो आने वाले दिनों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। हो सकता है कि सैमसंग सिर्फ 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को ही एक्सट्रनल कार्ड सपोर्ट के साथ लॉन्च करे।
गैलेक्सी ए7 (2018) डुअल सिम 4जी फोन है जो एनएफसी के साथ ही बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए यहां इस फोन के साईड पैनल पर मौजूद पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 3,300एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। सैमसंग ने अपने इस धाकड़ फोन को ब्लू, ब्लैक, गोल्ड व पिंक कलर वेरिएंट में पेश किया है। सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) के चिपसेट व वेरिएंट की जानकारी कल लॉन्च के साथ ही पुख्ता हो पाएगी।
सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) को शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया जा चुका है, जिससे साफ हो गया है कि यह फोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव सेल में बिकेगा। आशा है कि फोन की शु्रूआती कीमत तकरीबन 25,000 रुपये तक होगी।



















