4,500एमएएच बैटरी और 6जीबी रैम वाले Samsung Galaxy A70 की सेल शुरू, जानें कहां से कितने में खरीदें

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/04/samsung-galaxy-a70.jpg

सैमसंग ने हाल ही में अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ को बढ़ाते हुए अंर्तराष्ट्रीय मंच पर दो दमदार स्मार्टफोन Galaxy A80 और Galaxy A70 पेश किए थे। ये दोनों ही स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध हो चुके हैं जिनका इंतजार इंडियन यूजर्स भी बेसब्री से कर रहे थे। सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर Galaxy A70 पहले ही लिस्ट हो चुका था, वहीं आज कंपनी से इस फोन की कीमत से पर्दा उठाते हुए इसे देश में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। आज से ही Galaxy A70 को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy A70 को कंपनी की ओर से आज से सेल के लिए पेश कर दिया गया है। सैमसंग के इस दमदार फोन की कीमत 28,990 रुपये रखी गई है जो सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध रहेगा। Galaxy A70 को ब्लैक, ब्लू और वाईट कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। सैमसंग की ओर से Galaxy A70 की खरीद पर एचडीएफसी कार्ड का ऑफर भी शुरू किया गया है जिसके अंर्तगत फोन के कीमत पर 2,000 रुपये की छूट प्राप्त होगी।

सैमसंग गैलेक्सी ए70

सैमसंग ने Galaxy A70 को इनफिनिटी यू नॉच डिसप्ले पर पेश किया है। यह फोन भी गैलेक्सी ए80 की ही तरह 1080 X 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7-इंच की बड़ी फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन के नीचे इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कंपनी की ओर से Galaxy A70 को एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट पर रन करता है।

शाओमी से मंगाया है फोन, तो डिलीवरी समझो राम भरोसे !

कंपनी की ओर से Galaxy A70 को 6जीबी रैम मैमारी पर लॉन्च किया गया है। यह फोन 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। Galaxy A70 का दूसरा रियर कैमरा सेंसर 8-मेगापिक्सल है तथा इसी तरह फोन में 5-मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर दिया गया है।

सेल्फी के लिए सैमसंग Galaxy A70 एफ/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। गैलेक्सी ए70 डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक तकनीक से भी लैस है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Galaxy A70 में 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500एमएमएच की बैटरी दी गई है।