
Samsung से जुड़ा एक लीक पिछले महीने सामने आया था जिसमें कंपनी की ‘गैलेक्सी ए सीरीज़’ के दो आगामी स्मार्टफोंस Galaxy A71 और Galaxy A51 के वेरिएंट्स का खुलासा हुआ था। उस लीक में बताया गया था कि ये दोनों ही स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देंगे। वहीं अब Galaxy A71 और Galaxy A51 के इंडिया लॉन्च की तारीख और पास आती नज़र आ रही है। ये दोनों ही स्मार्टफोन भारतीय सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हो गए हैं जिससे पुख्ता हो गया है कि Samsung जल्द ही अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ के नए फोंस को भारतीय बाजार में उतारेगी।
Samsung के यह आगामी स्मार्टफोन दरअसल ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) पर लिस्ट हुए है। इस लिस्टिंग की जानकारी द मोबाईल इंडियन की रिपोर्ट से प्राप्त हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज़ के दो स्मार्टफोन Samsung Galaxy A71 और Samsung Galaxy A51 को BIS पर लिस्ट कर दिया गया है और अब बेहद जल्द ये स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में भी एंट्री ले लेंगे। हालांकि दोनों स्मार्टफोंस की लॉन्च डिटेल के लिए सैमसंग की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।
Samsung Galaxy A71
Galaxy A71 से जुड़े लीक्स के अनुसार इस फोन को SM-A715 मॉडल नंबर के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इस स्मार्टफोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी तथा Samsung Galaxy A71 बाजार में ब्लैक, सिल्वर, पिंक और ब्लू कलर वेरिएंट में बाजार में दस्तक देगा। एक रिपोर्ट के अनुसार Galaxy A71 8 जीबी रैम मैमोरी से लैस होगा तथा इस फोन को एंडरॉयड 10 ओएस पर पेश किया जाएगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्चालकॉम स्नैपड्रैगन 674 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
रिपोर्ट में Galaxy A71 को क्वॉड रियर कैमरे से लैस बताया गया है। इसके अनुसार गैलेक्सी ए71 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, 2x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एक टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर शामिल हो सकता है।
Samsung Galaxy A51
Galaxy A51 की बात करें तो लीक्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन SM-A515 मॉडल नंबर वाला होगा कंपनी द्वारा इस डिवाईस को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। दी गई जानकारी के अनुसार Galaxy A51 का एक वेरिएंट 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा तथा दूसरे में 128 जीबी की मैमोरी दी जाएगी। टिपस्टर के मुताबिक Samsung Galaxy A51 सिल्वर, ब्लू और ब्लैक कलर में बाजार में दस्तक देगा। यह भी पढ़ें : Samsung का सबसे पावरफुल टैबलेट डिवाईस Galaxy Tab S6 इंडिया में लॉन्च
इस फोन में एक्सनॉस 9630 चिपसेट देखने को मिल सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी ए51 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, 2x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया जा सकता है।



















