
Samsung ने अपने नए फोन Galaxy A71 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन उन लोगों के लिए है जो न सिर्फ बड़ी स्क्रीन देखते हैं बल्कि अपने फोन में बेहतर परफॉर्मेंस और बड़ी बैटरी भी चाहते हैं। बड़ी डिसप्ले और प्रीमियम डिज़ाइन जैसे एडिशनल फीचर्स के साथ सैमसंग की ओर से यह अपने यूजर्स को शानदार तोहफा है। इस फोन की कीमत 32,999 रुपये है। प्राइस के लिहाज से अगर हार्डवेयर को देखें तो उसकी लंबी सूची है। रही बात सॉफ्टवेयर की तो सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप फोन का अहसास मिड रेंज के इस फोन में देने की कोशिश की है। इस फोन में sAMOLED Plus Infinity-O Display डिसप्ले दी गई है, साथ ही On-screen fingerprint sensor मिलेगा। आपने फोन की ये सारी खूबियां तो जान ली लेकिन यदि वास्तव में आपको इस फोन में बारे में कुछ जानना चाहिए तो वह है इसका दमदार परफॉर्मेंस। यह फोन आपके फैवरेट हाई-एंड गेम्स को फुल सेटिंग में प्ले करने का दम रखता है। आगे हमने Samsung Galaxy A71 की इन्हीं खूबियों का जिक्र किया है।
लैग-फ्री पावरफुल परफॉर्मेंस
Samsung Galaxy A71 को Qualcomm Snapdragon 730 चिपसेट की ताकत प्रदान की गई है। 8nm फ्रैब्रिकेशन वाले इस ऑक्टाकोर प्रोसेसर का क्लॉक स्पीड 2.2GHz है। यह प्रोसेसर Adreno 618 GPU के साथ आता है जो आपको शानदार ग्राफिक्स अनुभव कराने में सक्षम है। इसके साथ ही 8GB की RAM मैमोरी दी गई जो परफॉर्मेंस में ऐड-ऑन ही है। फोन के ये इंटरनल्स आपको बेहतर परफॉर्मेंस की गारंटी देते हैं। आप चाहें फोन में कुछ भी करें यह सभी टास्क को आसानी से पूरा करने में सक्षम है। खास बात यह कही जा सकती है कि ये सारी चीजें यह फोन बैटरी सेविंग के साथ करता है और इस कुशल क्षमता के लिए तो Qualcomm चिपसेट का धन्यवाद करना बनता है।
बड़ी मैमोरी में सेव करें ढेर सारे गेम्स, फोटोज़ और वीडियोज़
भारत में Galaxy A71, 128GB की बड़ी मैमोरी के साथ उपलब्ध है। कई लोगों के लिए यह स्पेस उनके हाई-एंड गेम्स, फोटोज़ और वीडियोज़ स्टोरेज से कहीं ज्यादा है। परंतु फिर भी यदि आपको लगता है कि मैमोरी कम पड़ रही है तो आप microSD कार्ड का लाभ उठा सकते हैं। यह फोन एडिशनल 512GB की मैमोरी सपोर्ट करता है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि मैमोरी कार्ड के लिए कंपनी ने dedicated अर्थात खास स्लॉट दिया है। ऐसे में आप SIM के साथ मैमोरी कार्ड का उपयोग कर पाएंगे। कार्ड के लिए सिम हटाने की जरूरत नहीं है। microSD कार्ड स्लॉट के लिए Samsung की प्रतिबद्धता वास्तव में दूसरे मोबाइल निर्माताओं के लिए एक उदाहरण है जो आज अपने फोन से इस फीचर को हटा रहे हैं।
Game Booster बनाएगा गेमिंग को और मजेदार
Game Booster गेम खेलने के दौरान आपके लिए काफी मददगार होगा। इसका उद्देश्य है गेमिंग के दौरान आपका फोकस बनाए रखना। ऐसे में जब आप गेम खेलेंगे तो यह खुद ही एक्टिव हो जाएगा। यह फीचर गेमिंग के दौरान नोटिफिकेशन को बंद कर देता है, फुल स्क्रीन एक्टिवेट कर देता है, नेवीगेशन बटंस को लॉक कर देता है और क्विक स्क्रीनशॉट सहित कई दूसरे ऑप्शन भी देता है। इसके साथ ही, यह आपके फोन के तापमान पर नजर रखता है और साथ ही साथ RAM की खपत को भी देखता है। Game Booster आपके फोन उपयोग के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए आपको बताता है कि आप बिना चार्ज किए किसी खास गेम को कितने समय तक खेल पाएंगे। इसके साथ ही हाई-एंड गेमिंग के दौरान आपको वास्तविक ग्राफिक्स का अनुभव मिलता है वो भी स्मूथ रेंडर और बेहतर फ्रेम रेट के साथ।
शानदार Infinity-O Display
सिंगल punch-hole display तक सिर्फ फ्लैगशिप Samsung Galaxy फोन में थे, उसे कंपनी अब अपने नए A-series के फोन में लेकर आई है। इस फोन में 6.7-इंच की Super AMOLED Plus डिसप्ले पैनल है जो 1080 x 2400 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ आता है। इसके शाानदार कॉन्ट्रास्ट लेवल और बेहतरीन कलर की तो तारीफ बनती है। फोन में आप कुछ भी देख रहे हों ऐसा अनुभव होगा जैसे आप सामने ही चल रहा है। यह real-to-life कलर प्रदान करने में सक्षम है। आप गेम खेलें या फिर मूवी देखें, वेब-सर्फिंग करें या फिर सोशल मीडिया ब्राउज कर रहे हैं, इसका शानदार पैनल हर तरह से आपको पसंद आएगा। कंपनी ने इसे फुल स्क्रीन के साथ पेश किया है और इसके बेज़ल्स बेहद ही पलते हैं। ऐसे में वीडियो देखने के दौरान आपको किसी भी तरह की डिस्ट्रैक्शन नहीं मिलेगी और आप उसे देखने में खो जाएंगे।
बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Galaxy A71 में 4,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और यह आपको डेली टास्क के दौरान लंबा बैकअप देने का भरोसा देती है। यह डिवाइस आपको चार्जिंग का फिक्र किए बिना पूरा एक दिन निकालने का विश्वास दिलाता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप इसमें गेम खेल रहे हैं, वीडियो स्ट्रीमिंग कर रहे हैं या फिर सोशल मीडिया देख रहे हैं। हां! यदि आपको फोन में वीडियो देखना पसंद है तो फिर यह डिवाइस आपके लिए और भी बेहतर है। कंपनी का दावा है कि यह 24 घंटे वीडियो प्लेबैक टाइम देने में सक्ष्म है। अर्थात आपके पास अपने पसंदीदा टीवी शो और मूवी देखने के लिए पर्याप्त समय है। बैटरी के बाद यदि चार्जिंग की बात करते हैं तो बता दूं कि इस फोन में 25W Super-Fast Charging सपोर्ट है जो बेहद कम समय में ही फोन का चार्ज कर देता है।
Samsung Knox देगा पूरी सुरक्षा
Samsung Knox की मल्टी लेयर्ड सिक्योरी का लाभ किसी के लिए अब रहस्य नहीं है। इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि Galaxy A71 में आपको यही सुरक्षा मिलेगी। इसका सुरक्षा मानक हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ़्टवेयर स्तरों पर भी काम करता है, जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपकी सबसे संवेदनशील जानकारी मैलवेयर और दुर्भावनापूर्ण खतरों से सुरक्षित हैं। Knox की Defense grade सुरक्षा इस स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में निश्चित रूप दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले आगे खड़ा करता है।
कमाल का कैमरा
Galaxy A71 के रियर पैनल में क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 64MP का है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। यह फोन शानदार high-resolution पिक्चर क्लिक करने में सक्षम है। इससे क्लिक किए गए फोटोज को जूम करें या फिर क्रॉप करें डिटेलिंग शानदार मिलेगी। मेन कैमरे को 12MP Ultra wide-angle कैमरे का साथ मिला है और यह 123-degree एंगल व्यू के साथ फोटोग्राफी कर सकता है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि Ultra-wide-angle सेंसर खास Ultra Wide Night Mode के साथ आता है जो बेहद कम रोशनी में भी चमकदार फोटो क्लिक कर पाता है। इसके साथ ही फोन में कैमरे के साथ Super Steady video mode दिया गया है जो मूविंग कंडिशन में भी वीडियोग्राफी के दौरान वीडियो को स्थिर रखता है।
फोन का तीसरा सेंसर 5MP का है और यह Macro कैमरा है। यह लेंस आपको बिल्कुल नजदीक से close-up शॉट्स के दौरान बेहतर डिटेलिंग के साथ पिक्चर क्लिक करने में मदद करेगा। वहीं चौथा 5MP का depth सेंसर है जो इस फोन में दिए गए Live Focus फीचर के लिए है। Live Focus इमेज को क्लिक करने से पहले ही व्यूफाइंडर में Bokeh इफेक्ट्स यानी ब्लर बैकग्राउंड को ऑन कर देता है और यह सुनिश्चित करता है कि शॉट कैप्चर होने के बाद भी आप उसमें अपनी जरूरत के अनुसार बदलाव कर सकें।
रियर कैमरे के बाद जब फ्रंट कैमरे की ओर आते हैं तो इसमें 32MP का सेंसर है जो सेल्फी के दौरान भी ब्लर बैकग्राउंड के साथ पिक्चर क्लिक करने में सक्षम है। वहीं Samsung Galaxy A71 के Slow-mo सेल्फी फ़ीचर के साथ आपकी सेल्फी और भी बेहतर हो जाएगी। इसका 32MP फ्रंट कैमरा हाई-रेजल्यूशन स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्ड करता है।
Samsung Pay
Galaxy A71 में Samsung Pay का इंटीग्रेशन है और यह किसी भी तरह की खरीदारी के दौरान आपको पेमेंट का सबसे स्मार्ट तरीका प्रदान करता है। Samsung Pay, फोन पर कार्ड टोकनाइज्ड सिस्टम द्वारा सुरक्षित रूप से आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड ऐड कर लेता है। ऐसे में खरीदारी के दौरान पेमेंट करने के आपको कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं है बल्कि Point of Sale (POS) टर्मिनल्स पर जहां कार्ड स्वाइप और टैप होते हैं बस वहां से ही पेमेंट किया जा सकता है।
कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy A71 भारतीय बाजार में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों चैनल पर उपलब्ध है। फोन के 8GB + 128GB वेरियंट को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन Prism Crush Black, Prism Crush Blue और Prism Crush Silver सहित तीन रंगों में उपलब्ध है।
निष्कर्ष
जैसा कि अब तक आप जान गए होंगे कि Samsung Galaxy A71 हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, डिजाइन और परफॉर्मेंस, स्टाइल और फंक्शन हर मामले में बेहतरीन है। अगर संक्षेप में कहें तो यह एक ऑलराउंड पैकेज उन लोगों के लिए है तो अपने फोन में सबकुछ चाहते हैं। अंतत: यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फोन यूजर को बिना ज्यादा खर्च किए प्रीमियम फोन का एक्सपीरियंस देने में सक्षम है।
यह एक प्रमोशनल पोस्ट है जिसे ब्रांड के सहयोग से किया गया है।






















