
91Mobiles ने आज ही एक्सक्लूसिव तौर पर सैमसंग गैलेक्सी ए71 की भारतीय कीमत की जानकारी दी थी। वहीं, अब कंपनी ने इसे ऑफिशियल तौर पर इंडिया में लॉन्च कर दिया है। याद दिला दें कि पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने वियतनाम में Galaxy A51 के साथ Galaxy A71 को पेश किया था। वहीं, कंपनी 25 फरवरी को इंडिया में अपनी ‘एम’ सीरीज के अंदर गैलेक्सी एम31 से पर्दा उठाने वाली है।
कीमत
एक बार फिर 91मोबाइल्स की खबर पर मुहर लगी है। कंपनी ने इंडिया मार्केट में Samsung Galaxy A71 को 29,999 रुपये में लॉन्च किया है। इस डिवाइस को कंपनी ने Prism Crush Silver, Blue और Black कलर ऑप्शन में पेश किया है। Galaxy A71 को 24 फरवरी से सभी रिटेल स्टोर्स, सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग ई-शॉपिंग और सभी बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल किया जाएगा। इंडिया में इस डिवाइस को सिर्फ 8/128 GB वेरिएंट में ही पेश किया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें गैलेक्सी ए71 की तो इसमें 6.7-इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी-ओ डिसप्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसके अलावा फोन में दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर एसओसी है, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी की स्टोरेज मौजूद है। इंडिया में फिलाहल इस डिवाइस को सिंगल वेरिएंट में ही पेश किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर f/1.8 लेंस और 12-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर f/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होगा। इसके अलावा फोन में 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर f/2.2 लेंस और 5-मेगापिक्सल सेंसर f/2.4 मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसेक अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500mAh बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग ऑप्शन दिया गया है। वहीं, फोन एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।



















