Samsung Galaxy A72 और Galaxy A52 भारत में लॉन्च, देखें क्या है इनका इंडियन प्राइस

Samsung ने कुछ ही दिन पहले टेक मार्केट में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ के दो नए फोन पेश किए हैं। कंपनी की ओर से ये दो स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52 और Samsung Galaxy A72 नाम के साथ लॉन्च किए गए हैं। ग्लोबल ईवेंट के जरिये ये ताकतवर मोबाइल फोन पेश करने के बाद आज सैमसंग ने इन फोंस को इंडियन मार्केट में भी लॉन्च कर दिया है। सैमसंग ने फोंस के भारतीय वेरिएंट्स और कीमत से भी पर्दा उठा दिया है।
वेरिएंट्स व प्राइस
Samsung Galaxy A52
सबसे पहले सैमसंग गैलेक्सी ए52 की बात करें तो यह मोबाइल फोन दो वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च हुआ है। फोन का पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Galaxy A52 का 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट 26,499 रुपये में तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।
Samsung Galaxy A72
सैमसंग गैलेक्सी ए72 को भी भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कीमत की बात करें तो फोन के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट को 34,999 रुपये तथा 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट को 37,999 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा गया है। यह भी पढ़ें : OnePlus 9R भी होगा भारत में लॉन्च, बनकर आएगा इंडिया एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन
सेल व उपलब्धता
Samsung Galaxy A72 और Samsung Galaxy A52 दोनों स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। आनलाईन प्लेटफॉर्म व शॉपिंग साइट्स के साथ ही इन स्मार्टफोस को आफलाईन प्लेटफॉर्म तथा नजदीकी रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। सैमसंग के ये दोनों फोन चार कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिनमें Awesome Violet, Awesome Black, Awesome White और Awesome Blue शामिल है। गौरतलब है कि सैमसंग ने अपने दोनों स्मार्टफोंस को इंडिया में क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 720 चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारा है।
Samsung Galaxy A72 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)
Samsung Galaxy A52 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)