108MP Camera के साथ आएगा Samsung Galaxy A73 स्मार्टफोन, देखें क्यों होगा यह फोन दूसरों से खास

Join Us icon

Samsung ने मार्च महीने में इंडियन मार्केट में अपनी ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ के तहत Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो 8GB RAM के साथ ही 64MP Rear तथा 32MP Selfie Camera सपोर्ट करता है। यह फोन भारतीय बाजार में 34,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी अपने इस फोन का अपग्रेडेड वर्ज़न Samsung Galaxy A73 भी लेकर आने की तैयारी कर रही है जो 108 megapixel camera सपोर्ट करेगा।

Samsung Galaxy A73 की खबर सीधे साउथ कोरियन पब्लिकेशन के जरिये सामने आई है। एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी ए73 को कंपनी द्वारा 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा जो ओआईएस फीचर से लैस होगा। गौरतलब है कि इससे पहले किसी भी गैलेक्सी ए सीरीज़ फोन में इतना बड़ा सेंसर नहीं दिया गया है और गैलेक्सी ए73 इस पूरी सीरीज़ लाईन का पहला मोबाइल फोन होगा जो 108एमपी सेंसर के साथ आएगा।

Samsung Galaxy A72

सैमसंग गैलेक्सी ए72 को 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है। एंडरॉयड 11 आधारित सैमसंग वन यूआई पर आया यह फोन आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्चॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर काम करता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M52 5G फोन सितंबर के अंतिम हफ्ते में होगा इंडिया में लॉन्च, अमेज़न पर होगी सेल

फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम तकनीक से लैस है। वहीं साथ ही एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एफ/2.5 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस इस सेटअप में मौजूद है। Samsung Galaxy A72 के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A73 to launch with 108MP rear Camera OIS feature

Samsung Galaxy A72 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ ही इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, सिक्योर बाय नोक्स, डॉल्बी एटमॉस स्पीकर और स्मार्टथिंग फाइंट जैसे शानदार फीचर्स भी शामिल है। वहीं पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए72 में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इस फोन को Awsome Blue, Awsome White, Awsome Violet और Awsome Black कलर में लॉन्च किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here