Samsung Galaxy F41 हुआ वेबसाइट पर लिस्ट, जानें इंडिया में किस दिन लॉन्च होगा यह शानदार स्मार्टफोन

Join Us icon

Samsung बता चुकी है कि कंपनी एक बिल्कुल नई Galaxy F series सीरीज़ की शुरूआत करने जा रही है। सैमसंग गैलेक्सी एफ सीरीज़ पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में ही लॉन्च होगी जिसे कंपनी ने टीज़ करना भी शुरू कर दिया है। चर्चा है कि सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले पहले स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy F41 होगा। वहीं अब सैमसंग की इस आगामी गैलेक्सी एफ सीरीज़ को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट कर दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ सीरीज़ के लॉन्च का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लाईव कर दिया गया है। इस पेज के सामने आने से यह साफ हो गया है कि नई सीरीज़ में लॉन्च होने वाला कथित गैलेक्सी एफ41 स्मार्टफोन इसी वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट ने फोन की फोटो व स्पेसिफिकेशन्स की अभी छिपाकर ही रखा है, लेकिन उम्मीद है कि कल यानि 24 सितंबर को इस फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठाया जा सकता है।

Samsung Galaxy F41

सैमसंग ने गैलेक्सी एफ41 के नाम से तो पर्दा अभी नहीं उठाया है लेकिन पिछले दिनों यह फोन गूगल प्ले कंसोल और गीकबेंच पर लिस्ट हो चुका है। इन दोनों वेबसाइट्स पर फोन के नाम के साथ ही इसकी कई स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई थी। चर्चा है कि सैमसंग गैलेक्सी एफ सीरीज़ एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन सीरीज़ होगी और गैलेक्सी एफ41 को 64 मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा। लीक की मानें मो यह फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

गूगल प्ले लिस्टिंग की बात करें तो जहां गैलेक्सी एफ41 को कंपनी के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट से लैस दिखाया गया था जिसके साथ एआरएम माली जी72 जीपीयू दिए जाने की बात सामने आई थी। लिस्टिंग पर यह सैमसंग फोन 6 जीबी रैम के साथ लिस्ट हुआ था। इस फोन में एंडरॉयड 10 ओएस के साथ सैमसंग वन यूआई 2.0 दिए जाने की बात सामने आई थी। इस लिस्टिंग में Samsung Galaxy F41 में 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली फुलएचडी+ डिसप्ले दिए जाने की बात सामने आई थी।

यह भी पढ़ें : 5,000एमएएच और 48एमपी क्वॉड कैमरे के साथ Moto E7 Plus हुआ इंडिया में लॉन्च, कीमत सिर्फ 9499 रुपये

वहीं दूसरी ओर गीकबेंच लिस्टिंग में भी यह आगामी सैमसंग फोन एंडरॉयड 10 ओएस के साथ सैमसंग एक्सनॉस 9611 चिपसेट के साथ ही लिस्ट हुआ था। यहां भी फोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट ही सामने आया था। गीकबेंच पर सैमसंग गैलेक्सी एफ41 को सिंगल-कोर में 348 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 1339 स्कोर दिए गए थे। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि शुरू में ऑनलाइन एक्सक्लूसिव रखने के बाद सैमसंग इस सीरीज़ को ऑफलाइन सेग्मेंट में भी लाएगी।

बहरहाल उम्मीद है कि कल सैमसंग गैलेक्सी एफ41 के नाम और लॉन्च डेट पर से आधिकारिक तौर पर पर्दा उठ जाएगा। इस सीरीज़ और गैलेक्सी एफ41 स्मार्टफोन से जुड़ी कोई भी नई जानकारी व अपडेट जल्द ही आपको दी जाएगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here