
साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग इस महीने के अंत तक एक नई सीरीज को पेश कर सकती है। Galaxy F नाम की नई सीरीज के माध्यम से कंपनी इंडिया में मिड-रेंज सेंगमेंट के अंदर नए फोन्स को पेश करेगी। दरअसल, 91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सूत्रों से जानकारी मिली है कि गैलेक्सी एफ सीरीज़ के स्मार्टफोन्स की कीमत 15,000 रुपए से 20,000 रुपए के बीच होगी और इस सीरीज के फोन्स कैमरा-सेंट्रिक होंगे। इसके अलावा गैलेक्सी एफ लाइनअप में पहला फोन इस महीने के आखिर में लॉन्च किया जाएगा जो कि ऑनलाइन बेचा जाएगा। कंपनी अपनी गैलेक्सी एफ सीरीज को शुरू में ऑनलाइन बाजार में उतारेगी, जिसके इसे ऑफलाइन लाने पर विचार किया जा सकता है। कुछ इसी तरह कंपनी ने गैलेक्सी एम सीरीज के साथ किया था।
15,000 रुपए से 20,000 रुपए के बीच में सैमसंग के पास M सीरीज के फोन्स मौजूद हैं। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि नई सीरीज के आने के बाद कंपनी गैलेक्सी एम सीरीज को कितना अलग कर पाती है। हम केवल यह जानते हैं कि नई सीरीज कैमरा सेंट्रिक होगी तो आप उम्मीद कर सकते हैं कि गैलेक्सी एम के साथ तुलना में इस नई सीरीज के फोन्स बेहतर कैमरा प्रदर्शन करेंगे। इसे भी पढ़ें: 7,000एमएएच बैटरी वाले Samsung Galaxy M51 के बारे में जानें 7 बड़ी बातें
बता दें कि सैमसंग इस साल काफी तेजी से अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। पिछले कुछ हफ्तों में कंपनी ने कई नए डिवाइज- गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा, नोट 20, गैलेकेसी Z फोल्ड 2, गैलेक्सी Z फ्लिप 5G और गैलेक्सी वॉच 3 के साथ कुछ टैबलेट्स को भी लॉन्च किया है। वहीं, अब सैमसंग 23 सितंबर को एक बार फिर से गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन करने वाला है। Galaxy Unpacked for Everyone नाम के इस इवेंट में कंपनी गैलेक्सी एस 20 फैन एडिशन को पेश कर सकती है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 हुए और भी सस्ते, जानें अब कितना है इन पावरफुल फोन का प्राइस
Samsung ने इस महीने ही Galaxy A42 5G को जर्मनी में ऑफिशियल किया था। सैमसंग ने प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से गैलेक्सी ए42 स्मार्टफोन के प्राइस के साथ ही इसके कलर वेरिएंट्स भी भी घोषणा की थी। सैमसंगन बताया है कि गैलेक्सी ए42 5जी यूरोपियन मार्केट में नवंबर महीने में सेल के लिए उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 369 यूरो यानि 32,000 रुपये के करीब है। जर्मनी में यह फोन फिलहाल एक ही वेरिएंट में लॉन्च हुआ है और इसे Black, White और Gray कलर में खरीदा जा सकेगा।



















