Samsung का नया स्मार्टफोन Galaxy F13 बेहद कम कीमत में जल्द होगा लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह कुछ देशों में Galaxy M13 के नाम से एंट्री कर सकता है।

Join Us icon

Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लाइव हो गया है। सैमसंग इंडिया की वेबसाइट में सपोर्ट पेज लाइव होने से कंफर्म हो गया है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। सैमसंग का यह फोन पहले लॉन्च हुए Galaxy F12 का सक्सेसर होगा। Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन कुछ दिनों पहले गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस पर लिस्ट भी किया गया था। सैमसंग के अपकमिंग Galaxy F13 स्मार्टफोन का यूजर मैनुअल MySmartPrice ने रिपोर्ट किया था। इससे इस फ़ोन का मॉडल नंबर SM-E135F/DS और SM-E135F का पता चला था।

Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह कुछ देशों में Galaxy M13 के नाम से एंट्री कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो Galaxy F13 स्मार्टफोन का डिजाइन अपकमिंग Galaxy M13 जैसा होगा। बता दें कि गैलेक्सी एम13 स्मार्टफोन का डिजाइन कुछ दिनों पहले लीक हो चुका है।

Samsung Galaxy F13 डिजाइन

Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन के यूजर मैनुअल से पता चलता है कि सैमसंग के इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में डिस्प्ले के नीचे मोटी चिन दी जा सकती है। इसके साथ ही बैक पैनल की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। सैमसंग के अपकमिंग गैलेक्सी एफ 13 स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन के राइट साइड में वॉल्यूम बटन दिए जाएंगे।

Samsung Galaxy M13 smartphone official images leaked

सैमसंग के इस फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा। इसके साथ ही बॉट में चार्जिंग पोर्ट के साथ माइक्रोफोन, स्पीकर ग्रिल और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में NFC का सपोर्ट भी दिया जाएगा। वहीं अगर बात करें सिम कार्ड ट्रे की तो यह फोन के बाएं ओर दिया जाएगा। इसमें दो सिम कार्ड और एक मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

Samsung Galaxy F13 के डिजाइन की बात करें तो यह Galaxy M13 जैसा ही होगा। सैमसंग ने फिलहाल गैलेक्सी एम 13 स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं किया है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल दोनों स्मार्टफोन को लेकर कुछ भी जानकारी ऑफिशियल नहीं की है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफ़ोन की जल्द होगी एंट्री, लॉन्च से पहले सैमसंग की वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Samsung Galaxy F13 स्पेसिफिकेशन्स

4gb ram phone Samsung Galaxy F13 listed on geekbench with specs launch soon

Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन को Geekbench की वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है। सैमसंग का यह फोन ऑक्टा कोर Exynos 850 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही सैमसंग का यह फोन Android 12 OS पर आधारित कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस OneUI 4.1 पर रन करता है। बेंचमार्क टेस्टिंग के दौरान सैमसंग के इस फोन ने सिंगल कोर टेस्ट पर 157 पॉइन्ट्स और मल्टी कोर टेस्ट पर 587 पॉइन्ट्स का स्कोर बनाया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन के ऑफिशियल इमेज हुए लीक, लॉन्च से पहले डिजाइन से उठा पर्दा

 

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here