Samsung Galaxy F36 5G राउंडअप: लॉन्च से पहले ही जानें प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की लीक डिटेल्स

ये वाला वीकेंड सैमसंग फैंस के लिए कुछ खास साबित होने वाला है। कंपनी भारतीय बाजार में अपनी ‘एफ’ सीरीज का नया फोन लेकर आ रही है। 19 जुलाई को Samsung Galaxy F36 5G फोन इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। यह मिडबजट स्मार्टफोन होगा जो स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस होकर आएगा। इस नए सैमसंग 5जी फोन की कीमत कितनी होगी और इसमें कैसी स्पेसिफिकेशन्स मिल सकती है, इसकी डिटेल्स आप आगे लीक बेस्ड ओवरव्यू में पढ़ सकते हैं।
Samsung Galaxy F36 5G लॉन्च डिटेल
सैमसंग गैलेक्सी एफ36 5जी फोन 19 जुलाई को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। इस दिन कंपनी वचुर्अल ईवेंट के जरिये अपने नए फोन को भारतीय बाजार में उतारेगी। 19 जुलाई की दोपहर 12 बजेे Galaxy F36 5G की कीमत, सेल डिटेल्स और ऑफर्स की जानकारी दी जाएगी। फोन अनाउंसमेंट को आप सैमसंग इंडिया वेबसाइट और ब्रांड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाइव देख सकते हैं।
Samsung Galaxy F36 5G प्राइस (लीक)
सैमसंग गैलेक्सी एफ36 5जी फोन मिड बजट सेगमेंट में उतारा जाएगा। फोन प्राइस तो 19 जुलाई को अनाउंस होगा लेकिन, कंपनी ने अभी से यह साफ कर दिया है कि इस सैमसंग 5जी फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम रखी जाएगी। वहीं सैमसंग द्वारा बता दिया गया है कि एफ36 5जी फोन भारतीय बाजार में तीन कलर मॉडल्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy F36 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- 6.7″ 120Hz sAMOLED Display
- Samsung Exynos 1380
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 50MP Dual Back Camera
- 13MP Front Camera
- 25W 5,500mAh Battery
डिस्प्ले
सैमसंग द्वारा शेयर किए गए टीज़र से साफ हो गया है कि यह मोबाइल फ्लैट स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं लीक्स व रिपोर्ट की बात करें तो Samsung Galaxy F36 5G फोन में 6.7-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दिए जाने की बात सामने आ रही है। रोचक बात यह है कि इसे वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले बताया जा रहा है जो आज के समय में काफी पुरानी महसूस होती है। हालांकि इस स्मार्टफोन में सुपर एमोलेड पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1000निट्स पीक ब्राइटनेट दिए जाने की चर्चा है। लीक्स के अनुसार फोन स्क्रीन को कंपनी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus+ से प्रोटेक्ट करेगी।
परफॉर्मेंस
सैमसंग गैलेक्सी एम36 5जी फोन को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इसे सैमसंग के ही मोबाइल चिपसेट पर लेकर आएगी। लीक्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में प्रोसेसिंग के लिए एक्सीनोस 1380 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। बताते चलें कि यह 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना 8-कोर सीपीयू है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। Galaxy F36 5G फोन एंड्रॉयड 15 पर लाया जा सकता है जिसके साथ लेटेस्ट One UI 6.1 दिए जाने की उम्मीद है।
मेमोरी
उम्मीद है कि सैमसंग कंपनी गैलेक्सी एम36 स्मार्टफोन को 6जीबी रैम और 8जीबी रैम पर लेकर आएगी। 6जीबी रैम के साथ जहां 128जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए इस स्मार्टफोन को भी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी से लैस किया जा सकता है। इसमें कम से कम 8जीबी वचुर्अल रैम मिल सकती। वहीं मोबाइल की मेमोरी बढ़ाने के लिए Galaxy F36 5G में 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
कैमरा
सैमसंग ने बता दिया है कि Galaxy M36 5G फोन को फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस दिया जाएगा जो OIS तकनीक के साथ काम करेगा। कंपनी की ओर से अभी अन्य सेंसर्स की डिटेल्स शेयर नहीं की गई है लेकिन लीक्स की मानें तो बैक कैमरा मॉड्यूल में 8 मेगापिक्सल Ultra-wide एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल Macro सेंसर भी मिलेगा। सैमसंग के मुताबिक फोन का कैमरा एडवांस AI मोड्स के साथ मिलकर काम करेगा और साथ ही Nightography में भी माहिर होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह सैमसंग का नया 5जी फोन 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।
बैटरी
बड़ी बैटरी वाले फोन का दौर चल रहा है। ऐसा ही ट्रेंड हमें गैलेक्सी एम35 5जी फोन में भी देखने को मिल सकता है। फिलहाल पुख्ता तो नहीं है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह सैमसंग स्मार्टफोन 5,500एमएएच तक की बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Galaxy M36 5G फोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।