सस्ते Samsung फोन Galaxy F36 5G की सेल शुरू, जानें कीमत, ऑफर्स, स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon

सैमसंग ने इसी महीने अपना नया Galaxy F36 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। वहीं, अब इस पावरफुल 5G फोन की पहली सेल शुरू हो गई है। इसमें आपको Exynos 1380 प्रोसेसर, 120Hz sAMOLED डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं। खास बात यह है कि तमाम खूबियों के साथ प्राइस भी कम है। आज से यह फोन सेल पर आ गया है और इस पर 1,500 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इसकी खरीदारी और भी आकर्षक हो गई है। आइए आगे इस फोन के कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy F36 5G की कीमत और सेल, ऑफर्स

सैमसंग Galaxy F36 5G दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के लॉन्च प्राइस की बात करें तो इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 17,499 रुपये है। डिवाइस का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज 18,999 रुपये का है। पहली सेल के दौरान कंपनी इस फोन पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट और 1,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक कार्ड डिस्काउंट दे रही है। इन ऑफर्स के बाद Samsung Galaxy F36 को मात्र 15,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन Coral Red, Luxe Violet और Onyx Black कलर में उपलब्ध है।

कहां से खरीदें Samsung Galaxy F36 5G

अगर आप ऊपर बताए गए ऑफर्स के साथ Samsung Galaxy F36 5G स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart, ब्रांड की वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है। यदि आप फ्लिपकार्ट से फोन खरीदना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक कर डिवाइस ले सकते हैं।

Samsung Galaxy F36 5G स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Samsung Galaxy F36 5G स्मार्टफोन 6.7-इंच FHD+ sAMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इस पर Infinity-U वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है, जबकि स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Victus+ की कोटिंग है।

परफॉर्मेंस: Samsung Galaxy F36 5G को कंपनी ने One UI 7 आधारित Android 15 पर पेश किया है। इसमें 5nm पर फैब्रिकेशन पर बने Exynos 1380 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2GHz से 2.4GHz तक की है। वहीं, बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G68 MP5 GPU मिलता है।

कैमरा: Samsung Galaxy F36 5G फोन में रियर साइड पर 50MP OIS मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर लगाया गया है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए Galaxy F36 5G में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह बैटरी लंबे समय तक बैकअप देने के काबिल है।

विकल्प

यदि आप Galaxy F36 5G के अलावा भी इस प्राइस रेंज में नए मोबाइल्स देख रहे हैं तो नीचे दिए गए तीन ऑप्शंस आपको अच्छे लग सकते हैं।

Moto G96 5G: यह फोन भी 20 हजार रुपये से कम की रेंज में कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ है इसमें ग्राहकों को 6.67 इंच P-OLED Curved डिस्प्ले, Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट, 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप, 32MP सेल्फी कैमरा, 5500mAh बैटरी, 33वॉट चार्जिंग जैसे कई दमदार फीचर्स हैं।

OPPO K13: इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट, 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले, 50MP डुअल रियर कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, 7000mAh बड़ी बैटरी, 80W चार्जिंग जैसे कई फीचर्स केवल 18 हजार रुपये की रेंज में मिल जाएंगे।

vivo T4X: Galaxy F36 5G के विकल्प के रूप में आप वीवो के इस सस्ते फोन को भी रख सकते हैं। यह 15 हजार रुपये से कम में मिलता है। इसमें आपको MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, 6.72 इंच LCD FHD+ डिस्प्ले, 50MP रियर कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा, 6500mAh की बड़ी बैटरी और 44वॉट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here