Samsung का कम दाम वाला मास्टर स्ट्रोक, लॉन्च किया 8GB रैम और 4,500mAh बैटरी वाला Galaxy F52 5G

Join Us icon

Samsung को लेकर काफी समय से खबर सामने आ रही थी कि कंपनी अपने अगले 5G फोन Galaxy F52 पर काम कर रही है। वहीं, अब सभी खबरों पर विराम लगाते हुए दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने इस फोन को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह फोन फिलहाल सैमसंग द्वारा चाइना की टेक मार्केट में लॉन्च किया गया है। वहीं, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से डिवाइस सैमसंग के ही Galaxy A52 5G का सस्ता वेरिएंट प्रतीत हो रहा है। आइए आगे आपको Samsung Galaxy F52 5G के बारे में जानकारी देते हैं।

Samsung Galaxy F52 5G का डिजाइन

सैमसंग गैलेक्सी एफ52 5जी फोन पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। ज्यादातर पंच-होल वाले फोंस में सेल्फी कैमरे से लैस यह होल जहां सेंटर में या फिर दाईं तरफ होता है लेकिन Galaxy F52 में यह पंच-होल स्क्रीन के उपरी ओर बाईं तरफ लगाया गया है। डिसप्ले ग्लास इस फोटो में कर्व्ड है तथा स्क्रीन के तीन किनारे बेजल लेस हैं और नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। इसे भी पढ़ें: SID 2021 में सैमसंग और LG की रहेगी धूम, Samsung मल्टी फोल्ड डिस्प्ले पैनल S-Foldable से उठाएगा पर्दा

samsung-galaxy-f52-5g-new

इसी तरह फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो स्क्वायर शेप में ऊपरी दाईं ओर लगा हुआ है। फोटो में सैमसंग गैलेक्सी एफ52 5जी फोन का रियर पैनल काफी शाइनी और ग्लॉसी नज़र आ रहा है जो ग्लास प्रोटेक्शन पर बना है। कैमरा सेटअप की ही बात करें तो इसमें एक लाईन में फ्लैश और दो सेंसर दिए गए हैं तथा दूसरी साइड अन्य दो सेंसर मौजूद है। स्मार्टफोन के लोअर पैनल पर यूएसबी टाइप सी पोर्ट लगा है जिसके एक तरफ 3.5एमएम जैक और दूसरी तरफ स्पीकर मौजूद है। फोन के राइट पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और नीचे पावर बटन लगा हुआ है। यह पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड है।

Samsung Galaxy F52 5G का डिसप्ले

Samsung Galaxy F52 5G के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है जिससे यूजर्स को अभूतपूर्व स्मार्टफोन एक्सपीरियंस मिलेगा है। हाई क्वालिटी, यूजर-फ्रेंडली और फास्ट स्मार्टफोन है जिसे आप बिना रुके ब्राउजिंग, बिंज-वॉच, गेम खेलने, मल्टीपल ऐप को यूज करने के अलावा कई दूसरी चीजों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में 6.6 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है।

samsung-galaxy-f52-5g-image-feat

Samsung Galaxy F52 5G का कैमरा

शानदार फोटोग्राफी के लिए Galaxy F52 5G में कुल 5 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से चार रियर पर और एक फ्रंट पर मौजूद है। अगर बात करें पहले रियर पर मौजूद क्वाड कैमरा सेटअप की तो इसमें अपर्चर F1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अपर्चर F2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, अपर्चर F2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और अपर्चर F2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में अपर्चर F2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F41 और Galaxy M31 को सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट

Samsung Galaxy F52 5G में कौन सा है प्रोसेसर

फोन में Octa Core (2.2GHz Dual + 1.8GHz हेक्सा किर्यो 570 सीपीयूएस) स्नैपड्रैगन 750G 8nm मोबाइल प्लेटफॉर्म है जो कि Adreno 619 GPU से भी लैस है। इसके अलावा फोन में 8GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। फोन की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

samsung-galaxy-f52-5g-camera

Samsung Galaxy F52 5G की बैटरी

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर एक्सेलेरोमीटर, ग्रिप सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर, 5G और LTE नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है। इतना ही है, इसमें आपको मिलेगा डॉल्बी अट्मॉस, जिसका
अनुभव आप हेडफोन के साथ ले सकते हैं। वहीं, फोन Android 11 के साथ सैमसंग One UI 3.1 पर काम करता है।

Samsung Galaxy F52 5G का क्या है प्राइस

Samsung Galaxy F52 5G को कंपनी ने Dusky Black और Magic White कलर ऑप्शन में पेश किया है। इस डिवाइस की कीमत 1999 yuan (लगभग 22,730 रुपए है।) है। वहीं, फोन चीन में आद से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here