
Samsung को लेकर काफी समय से खबर सामने आ रही है कि कंपनी अपने अगले 5G फोन Galaxy F52 पर काम कर रही है। दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी के इस फोन को अब तक कई सर्टिफिकेशन साइट जैसे Bluetooth SIG वेबसाइट, TENAA और Wi-Fi Alliance पर स्पॉट भी किया जा चुका है। माना जा रहा है कि फोन जल्द ही मार्केट में पेश कर दिया जाएगा। लेकिन, अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। वहीं, अब 91mobiles ने Samsung Galaxy F52 5G के स्पेसिफिकेशन को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में स्पॉट किया है। इस लिस्टिंग में फोन की रैम, चिपसेट, डिसप्ले रेजोल्यूशन और कई जानकारी सामने आई है। आइए आगे बिना देर करे आपको फोन के बारे में जानकारी देते हैं।
Samsung Galaxy F52 5G स्पेसिफिकेशन Google Play Console
Google Play Console लिस्टिंग के अनुसार Samsung Galaxy F52 5G को कंपनी Qualcomm SM7225 चिपसेट के साथ पेश कर सकती है जो कि स्नैपड्रैगन 750G होगा। इसके अलावा फोन में 8GB की रैम होगी। लेकिन, हम उम्मीद कर रहे हैं कि डिवाइस को और भी रैम वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा लिस्टिंग में सामने आए रेंडर्स से साफ है कि फोन के डिसप्ले में होल-पंच सेल्फी कैमरा होगा जो कि टॉप-राइट कॉनर्र पर प्लेस होगा। इसके अलावा Samsung Galaxy F52 में FHD+ (1080×2009) रेजोल्यूशन भी होगा। इसे भी पढ़ें: Samsung के ये सस्ते 5G फोन जल्द हो सकते हैं लॉन्च
लिस्टिंग में बताया गया है कि फोन एंडरॉयड 11 पर कार्य करेगा। इसके अलावा गूगल कंसोल पर फोन के नाम की पुष्टी नहीं हुई है। लेकिन, डिवाइस मॉडल नंबर SM-E5260 के साथ लिस्ट है।
इस महीने के शुरू में स्पॉट की गई TENAA लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी F52 5G में 4,350mAh की बैटरी है और इसका साइज 164.63mm × 76.3mm × 8.7 मिमी का होगा। वहीं, 3 सी सर्टिफिकेशन से पहले पता चला था कि फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। अन्य सुविधाओं में डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ वी 5.1 शामिल हैं।
इसके अलावा TENAA लिस्टिंग की मानें तो यह फोन Android 11 के साथ आएगा। फोन में 6.57 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले से लैस होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2408 होगा। इसके अलावा, फोन 2.40GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलेगी। वहीं फोन की स्टोरेज 128 जीबी होगी, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Samsung के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Galaxy A22 5G का डिजाइन लीक, जानें क्या होंगी खूबियां
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।



















