Samsung Galaxy F62 पर मिल रही है 4,000 रुपये तक की छूट, यही है खरीदारी का सही मौका

Join Us icon
samsung-galaxy-f62-is-getting-a-discount-of-up-to-rs-4000-in-india

Samsung Galaxy F62 को कंपनी ने कुछ माह पहले लॉन्च किया था। यह फोन 25 हजार रुपये के बजट में सबसे बेस्ट गेमिंग फोन में से एक माना जाता है। वहीं अब इस फोन पर कंपनी 4,000 रुपये की छूट दे रही है। अच्छी बात यह है कि इस छूट को आप ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि यहां यह बताना जरूरी है कि Samsung Galaxy F62 पर पे आउट का स्कीम ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्मय से दिया गया है। ऐसे में यह मोबाइल विक्रेताओं पर निर्भर करेगा कि इसका कितना फायदा वह अपने यूजर्स को देना चाहते हैं। सैमसंग द्वारा इस फोन पर अधिकतम 4,000 रुपये की छूट निर्धारित की गई है। भारतीय बाजार में Galaxy F62 के शुरुआती मॉडल यानी 6GB RAM और 128GB मैमोरी को 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन नये ऑफर के बाद आप इसे 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी द्वारा यह ऑफर 13 जुलाई तक ही दिया जा रहा है।

Samsung Galaxy F62 की खूबियां

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 अपनी गेमिंग क्षमता के लिए काफी पॉप्यूलर है। कपंनी ने इसे Exynos 9825 चिपसेट पर पेश किया है जो कि सैमसंग का फ्लैगशिप प्रोसेसर है। इसका उपयोग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के फोन में किया जा चुका है। इसके अलावा सुपर एमोलेड डिसप्ले, बड़ी बैटरी और डॉल्बी साउंड इंटीग्रेशन इस फोन को दूसरों से आगे खड़ा करता है। इसे भी पढ़ेंः लॉन्च से पहले जानें OPPO Reno 6 Pro की कीमत, दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है ये स्मार्टफोन

samsung-galaxy-f62-offer

Galaxy F62 को दो मैमोरी वेरियंट के साथ पेश किया गया है। 6GB RAM के साथ 128GB की मैमोरी और 8GB RAM के साथ भी 128GB की स्टोरेज है। इसके अलावा मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी ने दोनों मॉडल पर 4,000 रुपये तक के छूट की घोषणा की है। इसे भी पढ़ेंः Realme कम बजट में यूजर्स को ढेर सारे 5G फोन का विकल्प देना चाहता है: माधव सेठ

Samsung Galaxy F62 के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy F62 में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिसप्ले दिया गया है। कंपनी ने Super AMOLED पैनल का उपयोग किया है और इसमें पीक ब्राइटनेश 1000000ः1 सपोर्ट करता है। यह फोन Exynos 9825 चिपसेट रन करता है और आपको 2.73Ghz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसे भी पढ़ेंः BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब 50 रुपए से कम में मिलेगा 10GB डाटा और फ्री कॉलिंग का लाभ, आ गया नया रिचार्ज

देखें लेटेस्ट वीडियोः OnePlus Nord 2: Price, Specifications and Features in India Before Launch

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F62 में 64 MP का मेन कैमरा दिया गया है इसके साथ ही 12 MP का अल्ट्रा वाइड, 5 MP एमपी का मैक्रो और 5 MP का ही है जो पोट्रेट लेंस है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 7,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here