लॉन्च से पहले जानें OPPO Reno 6 Pro की कीमत, दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है ये स्मार्टफोन

Join Us icon

Oppo इन दिनों भारत में अपनी फ़्लैगशिप Oppo Reno 6 series को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि ओप्पो Reno6 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुका है। Reno 6 सीरीज भारत में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। लॉन्च से पहले ओप्पो के इस सीरीज को लेकर कई जानकारी सामने आ चुकी हैं। ओप्पो भारत में अपनी लेटेस्ट Reno 6 series के दो स्मार्टफोन OPPO Reno 6 और Reno 6 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले OPPO Reno 6 Pro की क़ीमत लीक हो गई है। यहां हम आपको ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन की क़ीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

OPPO Reno 6 सीरीज कब होगी लॉन्च?

OPPO Reno 6 और Reno 6 Pro भारत में 14 जुलाई को लॉन्च होने वाले हैं। ओप्पो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाम तीन बजे पेश ऑनलाइन इवेंट में पेश किए जाएंगे।

Oppo Reno 6Z launch on 21 july with Dimensity 800U Soc 64MP Camera

OPPO Reno 6 Pro की क्या होगी कीमत?

Oppo Reno 6 Pro की क़ीमत को लेकर जानकारी टिपस्टर देबयान रॉय ने शेयर की है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि Oppo Reno6 Pro के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 46,990 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। हालांकि इस वेरिएंट की इंट्रोडक्टरी कीमत सिर्फ 42,990 रुपये होगी। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ 38,990 रुपये या फिर 39,990 रुपये की क़ीमत में पेश किया जा सकता है।

इसके साथ ही टिपस्टर रॉक लीक भी ओप्पो के इस स्मार्टफोन की कीमत शेयर कर चुके हैं। उन्होंने यूट्यूब पर एक टेक चैनल में शेयर वीडियो का स्क्रीन शॉट शेयर किया है जिसमें ओप्पो के इस फोन की कीमत का खुलासा होता है। इस फोटो में ओप्पो के इस फोन की कीमत 46,990 रुपये है। यह क़ीमत देबयान रॉय ने भी अपने ट्वीट में बताई है। यह भी पढ़ें : Samsung GalaxyZ Flip 3, GalaxyZ Fold 3, Galaxy Watch 4 और Galaxy Buds 2 लॉन्च के लिए तैयार, जानें क्या होंगी खूबियां

Oppo Reno 6 Reno 6 Pro Reno 6 Pro 5G Phone launched price specs

Oppo Reno6 सीरीज़ स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Reno6 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन Reno6 और Reno6 Pro 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। Oppo Reno6 स्मार्टफोन में 6.4-इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसके साथ ही Reno6 Pro स्मार्टफोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। दोनों ही स्मार्टफोन में एल्यूमिनियम अलॉय फ़्रेम दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब 50 रुपए से कम में मिलेगा 10GB डाटा और फ्री कॉलिंग का लाभ, आ गया नया रिचार्ज

oppo reno 6 image feat

इसके साथ ही Reno6 स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 900 SoC के साथ पेश किया जाएगा, तो वहीं Reno6 Pro स्मार्टफोन में Dimensity 1200 SoC होगा। दोनों ही स्मार्टफोन 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ पेश किए जाएंगे। कैमरा स्पेक्स की बात करें तो इस फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया जाएगा। Reno6 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP सेकेंडरी वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही Reno6 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर अलग से दिया जाएगा।

लेटेस्ट वीडियो : 40 हज़ार से कम में ये हैं बेस्ट स्मार्टफ़ोन

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here