BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब 50 रुपए से कम में मिलेगा 10GB डाटा और फ्री कॉलिंग का लाभ, आ गया नया रिचार्ज

Join Us icon

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL लगातार मार्केट में मौजूद बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को चुनौती पेश कर रही है। एक बार फिर BSNL ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए नए प्लान की पेशकश की है। दरअसल, BSNL ने अपने यूजर्स के लिए 50 रुपए से कम का एक बेहतरीन प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। बीएसएनएल ने इस प्लान की कीमत 45 रुपए तय की है। नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात करें तो यह बीएसएनएल ग्राहकों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा। आइए आगे आपको इस प्लान में मिलने वाले सभी बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

BSNL का 45 रुपए वाला प्लान

आपको बता दें कि BSNL का 45 रुपए वाला प्लान FRC कैटेगरी के अंदर पेश किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को 10GB हाई-स्पीड डाटा के साथ ही फ्री 100 SMS मिलेंगे। इतना ही नहीं इस प्लान की वैधता 15 दिन की होगी। इसके साथ ही प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा बीएसएनएल 45 रुपये वाले प्लान के साथ फ्री सिम दे रहा है। इस प्रीपेड प्लान के साथ मिलने वाले फ्रीबीज ब्लैकआउट के दिनों में भी काम करेंगे। इसे भी पढ़ें: Jio से 2 गुना ज्यादा डाटा और 98 रुपए सस्ता है BSNL का ये प्लान

लिमिटेड पीरियड के लिए है ऑफर

BSNL का ये प्रीपेड प्लान एक प्रमोशनल प्लान है जिसको सिर्फ एक महीने के लिए ही यूजर्स के लिए पेश किया गया है। 45 रुपए का ये ऑफर प्लान 8 जुलाई 2021 से 6 अगस्त 2021 तक ही वैलिड होगा। इसका मतलब है अगर आप इस ऑफर का फायदा सिर्फ 6 अगस्त तक उठा सकते हैं। बता दें कि बीएसएनएल के इस प्लान से जुड़ी ये सभी जानकारी BSNL चेन्नई ने ट्वीट कर दी हैं।

bsnl

BSNL के इन यूजर्स को फ्री मिलेगी 4G सिम

आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने फ्री 4G सिम का ऑफर पेश किया था। हालांकि, यह ऑफर केवल उन्हें यूजर्स को दिया जाएगा जो या तो दूसरे ऑपरेटर से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के जरिए BSNL में स्विच कर रहे हैं या फिर नए बीएसएनएल ग्राहक बन रहे हैं। इसे भी पढ़ें: BSNL ने यूजर्स को दिया शानदार तोहफा, अब इन प्लान्स में मिलेगा ज्यादा फायदा

इसके अलावा जो भी नए व MNP यूजर्स सिम लेते हैं उन्हें पहला रिचार्ज कम से कम 100 रुपए का कराना होगा। BSNL ने ऑफिशियल तौर पर एक बयान देते हुए कहा है कि वह 1 जुलाई 2021 से 30 सितंबर 2021 तक के लिए फ्री 4G सिम कार्ड का ऑफर पेश कर रही है। इसके जरिए वे अपनी मंथली सिम सेल्स, यूजर बेस और रेवन्यू में बढ़ोतरी करना चाहती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here