7,000mAh बैटरी वाला Samsung का पावरफुल फोन Galaxy F62 जल्द होगा लॉन्च, कीमत होगी 25,000 रुपए से कम!

Join Us icon

सैमसंग कथित तौर पर इंडियन मार्केट में F-सीरीज़ के अंदर दूसरे स्मार्टफोन को लॉन्च की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी Galaxy F41 को पेश कर चुकी है। वहीं, अब तक F-सीरीज के अपकमिंग फोन Galaxy F62 को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है, जिसमें ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड (BIS) और ब्लूटूथ एसआईजी शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही टेक मंच पर इस फोन को पेश कर देगी। हालांकि, ऑफिशियल होने से पहले फोन की कीमत और कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा एक नई रिपोर्ट में हुआ है।

आगे फोन के लीक प्राइस और फीचर्स की ओर बढ़ने से पहले आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन कथित रूप से Samsung India सपोर्ट पेज पर भी लिस्ट किया जा चुका है। वहीं, सबसे पहले 91मोबाइल्स ने इस बात की जानकारी दी थी कि सैमसंग ने इस फोन का प्रोडक्शन ग्रेटर नोएडा की फैक्टरी में शुरू कर दिया है। साथ ही कुछ समय पहले गैलेक्सी एफ62 की रियल ईमेज को दर्शाया था, जिसमें पता लगा था कि फोन में स्वायर-शेप क्वाड रियर कैमरा मॉड्यूल होगा।

कीमत

सबसे पहले बात करें कीमत की तो टिप्सटर मुकुल शर्मा ने हाल ही में ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि Galaxy F62 स्मार्टफोन उस प्रोसेसर से लैस होगा, जिसका गीकबेंच पर मल्टी-कोर स्कोर 2401 है। मुकुल शर्मा ने यह भी दावा किया कि यह स्मार्टफोन मार्केट का #FullOnSpeedy हैंडसेट होगा और इसमें फ्लैगशिप-स्तर का अनुभव प्रदान किया जाएगा। वहीं, इंडिया में इसकी कीमत में 25,000 रुपए से कम होगी। इसे भी पढ़ें: Samsung की वेबसाइट पर आ गए Galaxy F62, F12, A72 और A52 5G, जानें इन धमाकेदार फोन्स के बारे में सबकुछ

स्पेसिफिकेशन्स

दूसरी ओर टेक वेबसाइट Mysmartprice पर ईशान अग्रवाल द्वारा जानकारी दी गई है कि Galaxy F62 का मॉडल नंबर SM-E625f होगा। इसके अलावा फोन में 7,000 mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। हालांकि, अभी फोन में फास्ट चार्जिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है। बड़ी बैटरी के अलावा फोन में बड़ा sAMOLED डिसप्ले दिया जाएगा, जिसका साइज 6.7-इंच होगा। इसे भी पढ़ें: Samsung ने दिया चीनी कंपनियों को झटका, सिर्फ 6,999 रुपये में लॉन्च किया Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन

वहीं, यह फोन ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। फोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है, हालांकि टिपस्टर ने प्रोसेसर के बारे में जानकारी नहीं दी है। लेकिन, Geekbench लिस्टिंग से पता चलता है कि यह Exynos 9825 SoC के साथ आएगा। दूसरी ओर अफवाहें यह भी हैं कि यह फोन अन्य मार्केट में Galaxy E62 के नाम से पेश किया जा सकता है।

 

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here