1 अक्टूबर को इंडिया में लॉन्च होगा डायरी की तरह मुड़ने वाला फोन Samsung Galaxy Fold

Join Us icon

Samsung ने इसी साल फरवरी महीने में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए दुनिया के सामने ब्रांड का फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश किया था। डायरी की तरह मुड़ने वाले इस स्मार्टफोन को Galaxy Fold नाम के साथ टेक मंच पर लॉन्च किया गया था। फ्लैगशिप सेग्मेंट में उतारे गए इस हाईएंड स्मार्टफोन को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई थी तथा सैमसंग ने भी Samsung Galaxy Fold स्मार्टफोन में कई बदलाव करने की वादा किया था। वहीं अब यह अनूठा डिवाईस जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। खबर सामने आ रही है कि आने वाली 1 अक्टूबर को Samsung Galaxy Fold इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Samsung Galaxy Fold के इंडिया लॉन्च से जुड़ी यह जानकारी न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने दी है। एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि सैमसंग आने वाली 1 अक्टूबर को भारत में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Fold लॉन्च कर देगी। इस रिपोर्ट के अनुसार भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 1.5 लाख से लेकर 1.75 लाख के बीच होगी तथा Samsung Galaxy Fold ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा। Samsung Galaxy Fold पाने के लिए पहले यूजर्स को पहले फोन की प्री-बुकिंग करानी होगी।

Samsung Galaxy Fold launch date in india 1 october specs price feature sale

Samsung Galaxy Fold

सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन में 7.3-इंच की स्क्रीन दी गई है। इस फोन को फोल्ड करके एक छोटे टैबलेट में बदला जा सकता है, जिसके बाद बाहर की स्क्रीन 4.6-इंच की हो जाएगी। इस फोन में कुल 6 कैमरे मौजूद है, जो फोन बॉडी में बाहर और अंदर दोनों तरफ लगे हैं। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Exclusive : लॉन्च से पहले देखें कैसा होगा 12 जीबी रैम और क्वॉड रियर कैमरे वाला OPPO Reno Ace

वहीं दूसरा सेंसर 12एमपी का है जो डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, ओआईएस सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसे वेरियेबल अपर्चर के साथ पेश किया है। यह एफ/1.5 से लेकर एफ/2.4 तक का शूट करता है। वहीं तीसरा सेंसर टलीफोटो है। इसमें 2एक्स ऑप्टिकल जूम सपोर्ट है। वहीं फोल्ड के अंदर भी 10एमपी का एक कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 आता है। इसके साथ ही आपको सेल्फी के लिए फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। मेन सेंसर 10एमपी का है जो एफ2.2 अपर्चर के साथ आता है। वहीं आरजीबी सेंसर है जो डेफ्थ सेंसिंग के लिए है और यह एफ/1.9 अपर्चर वाला है।

Samsung Galaxy Fold launch date in india 1 october specs price feature sale

Samsung Galaxy Fold एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित सैमसंग के नए वनयूआई इंटरफेस पर काम करता है। इस फोन में 12जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह 7 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट पर कार्य करता है। इसमें एक साथ तीन ऐप के साथ मल्टी टास्किंग किया जा सकता है। इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में दो अलग-अलग बैटरी दी गई हैं। इन दोनों बैटरियों की कपैसिटी मिलाकर 4,380एमएएच होती है। ये दोनों बैटरियां अलग-अलग डिस्प्ले को पावर देंगी।

बहरहाल Samsung Galaxy Fold की लॉन्च डेट को लेकर सैमसंगी घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here