लॉन्च हुआ सैमसंग का पहला फोल्डेबल फोन, इसमें है 5जी सपोर्ट, 12जीबी रैम और 512जीबी मैमोरी

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/02/Samsung-Galaxy-Fold-new.jpg

लगभग ​तीन साल पहले सैमसंग के फोल्डेबल फोन की चर्चा शुरु हुई थी और लोग तभी से इस फोन का इंतजार कर रहे थे। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया था कि कब यह फोन लॉन्च होगा। परंतु पिछले साल सैमसंग द्वारा अपने नए फोल्डेबल फोन की एक झलकी पेश कर दी गई थी। इसके बाद तो फोल्डेबल फोन की चर्चा हर कोई करने लगा। हालांकि उस वक्त कंपनी ने प्रोटो टाइप दिखाया था लेकिन कुछ दिन पहले ही खबर आ गई थी कि गैलेक्सी एस10 के साथ ही फोल्डेबल फोन को भी कंपनी प्रदर्शित कर सकती है। और आज सैमसंग ने सैन फ्रैंसिस्को में आयोजित एक इवेंट के दौरान इस फोन लॉन्च कर दिया। खचाखच दर्शकों से भरे हॉल में जब यह फोन दिखाया गया तो शोर रुकने का नाम नहीं ले रहा था। फोन दिखाने के साथ ही कपंनी ने एक एक कर इसकी विशेषताएं बतानी शुरू कर दी।

अब तक इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं। वहीं, इसके ऑफिशियल होने के बाद हम फोन की सही स्पेसिपिकेशन्स की जानकारी ले सकते हैं। सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.3-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसे फोल्ड करके एक छोटे टैबलट में बदला जा सकता है, जिसकी बाहर की स्क्रीन 4.6-इंच होगी। वहीं, गैलेक्सी फोल्ड एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित सैमसंग के नए वनयूआई इंटरफेस पर काम करता है।

डीजे कोह ने कहा, “प्रेसिडेंट एंड सीईओ सैमसंग का कहना है कि स्टाइलिश और न्यू डिजाइन वाले फोल्डेबल फोन का ​डिजाइन और लुक भी आपको प्रीमियम अहसास कराएगा।”

इस फोन में 6 कैमरे हैं। रियर पैनल पर तीन कैमरा दिया गया है। इसमें मेन सेंसर 16एमपी का है तो अल्ट्रा वाइड सपोर्ट करता है और यह एफ/2.2 अपच्रर के साथ आता है। वहीं दूसरा सेंसर 12एमपी का है जो डुअल पिक्सल आॅटोफोकस, ओआईएस सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसे वेरियेबल अपर्चर के साथ पेश किया है। यह एफ/1.5 से लेकर एफ/2.4 तक का शूट करता है। वहीं तीसरा सेंसर टलीफोटो है। इसमें 2एक्स ऑटिकल जूम सपोर्ट है।

वहीं फोल्ड के अंदर भी 10एमपी का एक कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 आता है। इसके साथ ही आपको सेल्फी के लिए फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। मेन सेंसर 10एमपी का है जो एफ2.2 अपर्चर के साथ आता है। वहीं आरजीबी सेंसर है जो डेफ्थ सेंसिंग के लिए है और यह एफ/1.9 अपर्चर वाला है।

12जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह 7 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट पर कार्य करता है। इसमें एक साथ तीन ऐप के साथ मल्टी टास्किंग किया जा सकता है। इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में दो अलग-अलग बैटरी दी गई हैं। इन दोनों बैटरियों की कपैसिटी मिलाकर 4,380एमएएच होती है। आमतौर पर इतने कपैसिटी की बैटरी स्मार्टफोन के बजाय टैबलेट्स में होती है। दो अलग-अलग बैटरियां 2 डिस्प्ले को पावर देंगी।

गैलेक्सी फोल्ड की कीमत 1,980 डॉलर (लगभग 1,40,639 रुपए) रखी गई है। यह डिवाइस 26 अप्रैल से उपलब्ध होगा। वहीं, फोन में कुल 6 कैमरा दिए गए हैं। इनमें से 3 कैमरा फ्रंट और 3 रियर पर देखने को मिलेंगे।