सैमसंग ला डुअल कैमरे वाल सस्ता फोन, मिलेगी चीनी कंपनियों को टक्कर

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/05/samsungg.jpg

हाल में सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 8 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया है। यह कंपनी का पहला फोन है जिसे डुअल कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं खबर है कि कंपनी अब जल्द ही एक और डुअल कैमरे वाला फोन लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि यह फोन गैलेक्सी नोट नोट 8 की अपेक्षा काफी सस्ता होगा। कंपनी अपने जे सीरीज में डुअल कैमरे वाला फोन लाने की तैयारी कर रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी जे7प्लस को लॉन्च कर सकता है।

सैमसंग के इस फोन की जानकारी थाइलैंड के एक वेसबाइट से लीक किया गया है। वेबसाइट द्वारा गैलेक्सी एस7प्लस का प्रमोशनल ब्रोशर लीक किया गया है। इसी में जानकारी दी गई है कि फोन में डुअल कैमरो लेंस होगा। फोन में एफ/1.7 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का एक लेंस होगा जबकि दूसरा लेंस 5-मेगापिक्सल का है जो एफ/1.9 अपर्चर के साथ होगा। इसमें आपको पोट्रेट मोड के साथ लाइव फोकस इमेज मिलेगा। वहीं सेल्फी के मामले में भी यह कम नहीं है। जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी जे7प्लस को 16-मेगापिक्सल के कैमरे के साथ पेश किया जाएगा।

10 अक्टूबर को लॉन्च होगा यह दमदार फोन, देगा आईफोन 8 को टक्कर

तस्वीर में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि मैटल बॉडी वाले इस फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट पर आधारित होगा जबकि इसमें 2.39 गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी देखने को मिल सकती है।

लॉन्च हुआ वीवो का 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन

जहां तक सैमसंग के गैलेक्सी जे सीरीज की बात है कंपनी का यह मध्यम रेंज का सीरीज है। अब तक इस सीरीज में 8,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक के फोन उपलब्ध हैं। ऐसे में आशा है क गैलेक्सी जे7 प्लस को भी इसी बजट में पेश किया जाए।