बड़ी बैटरी के साथ अगले हफ्ते लॉन्च होगा Samsung Galaxy M सीरीज का दमदार फोन, जानें क्यों है खास

91mobiles ने एक्सक्लूसिव तौर पर कुछ समय पहले ही जानकारी दी थी कि इंडिया में Samsung Galaxy M12 का मास-प्रॉडक्शन कंपनी की नोएडा फैक्ट्री में शुरू हो गया है। जिससे साफ हो गया था कि सैमसंग गैलेक्सी एम12 जल्द ही इंडिया में लॉन्च होने के लिए तैयार है। वहीं, अब फेमस टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है कि अगले हफ्ते भारत में एक नया गैलेक्सी एम-सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। टिपस्टर ने ट्विटर पर अपकमिंग फोन का एक पोस्टर साझा किया और दावा किया कि यह अगले सप्ताह इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि फोन में बड़ी स्क्रीन हो सकती है। लीक हुए पोस्टर के अनुसार, स्मार्टफोन एक वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि, इस अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम लीक में नहीं दिया गया है। लेकिन, माना जा रहा है कि यह सैमसंग गैलेक्सी M12 या सैमसंग गैलेक्सी M62 हो सकता है। दूसरी ओर यह साफ हो गया है कि सैमसंग 14 जनवरी को अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2021 इवेंट में गैलेक्सी एस 21 सीरीज़ लॉन्च करेगी। लेकिन, इस लीक के आने के बाद ऐसा लग रहा है कि गैलेक्सी-एम सीरीज़ का स्मार्टफोन भारत में उससे पहले लॉन्च हो सकता है। इसे भी पढ़ें: 2021 में Samsung फोन मचाएंगे तहलका, देखें पूरी लिस्ट
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर अपकमिंग सैमसंग स्मार्टफोन का एक पोस्टर साझा किया। इसमें #MAXUP का टेक्स्ट है, जो एक बड़ी बैटरी का संकेत देता है। पोस्टर से यह भी पता चलता है कि स्मार्टफोन में दाईं ओर वॉल्यूम और पावर बटन होंगे।
[Exclusive] In all likelihood, @SamsungIndia will launch a new M series phone in India next week.
The device will feature a BIG screen as per my source.
Which one could it be? We won’t have to wait for too long to find out.
Till then, here’s an exclusive poster for you.#MaxUP pic.twitter.com/2Od6etZyRt— Mukul Sharma (@stufflistings) January 2, 2021
सैमसंग गैलेक्सी एम12 को कुछ समय पहले बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर भी देखा गया था। वेबसाइट पर हैंडसेट 3 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया था। उम्मीद है कि बाजार में यह स्मार्टफोन एक से अधिक रैम वेरिएंट्स में एंट्री लेगा। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो फोन को गीकबेंच पर सिंगल कोर में जहां 178 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी कोर में ने 1025 स्कोर हासिल किया था।
Samsung Galaxy M12
सैमसंग गैलेक्सी एम12 के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की बड़ी डिसप्ले पर लाॅन्च किया जा सकता है जो पंच होल डिजाईन पर बनी होगी। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 7,000एमएएच की बड़ी बैटरी दिए जाने की बात भी लीक में सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि बड़ी बैटरी के चलते फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A72 4G को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इन फीचर्स से होगा लैस
लीक की मानें तो फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन क्वाॅड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है जिसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल के अन्य दो सेंसर्स देखने को मिल सकते हैं। इसी तरह सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लाॅन्च का इंतजार किया जा रहा है।
अगर अगले हफ्ते सैमसंग गैलेक्सी M12 लॉन्च नहीं होगा तो यह गैलेक्सी M62 भी हो सकता है, जिसे लेकर कथित तौर कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी। हालांकि, यह साफ है कि अपकमिंग कंपनी की गैलेक्सी-एम सीरीज का ही हिस्सा होगा।