
Samsung आने वाले कुछ ही दिनों में इंडिया में अपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ के दो नए फोन Galaxy M01 और Galaxy M11 लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस इन डिवाईसेज़ की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन उम्मीद है कि इस सप्ताह में ये फोन आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिए जाएंगे। कल ही एक लीक में इस दोनों स्मार्टफोंस की कीमत सामने आई थी, वहीं आज Galaxy M01 की स्पेसिफिकेशन्स भी लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गई है।
लुक व डिजाईन
Samsung Galaxy M01 के इस लीक में फोन की स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इसकी फोटो भी शेयर की गई है। फोटो देखकर पता चला है कि सैमसंग अपने इस फोन को वॉटरड्रॉप नॉच पर लॉन्च करेगी। डिसप्ले के नीचली ओर जहां चौड़ा चिन पार्ट दिया जाएगा वहीं उपरी ओर ‘वी’ शेप वाली नॉच देखने को मिलेगी। लीक में फोन का डायमेंशन 146.4 x 70.86 x 9.8एमएम बताया गया है।
इसी तरह Samsung Galaxy M01 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। दोनों कैमरा सेंसर्स के नीचे फ्लैश लाईट लगी हुई है। फोन के दाएं पैनल पर पावर बटन और बाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर दिया गया है। फोटो में फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर नज़र नहीं आया है, ऐसे में इस सेंसर की पुष्टि अभी नहीं की जा सकती है।
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M01 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा जो 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.71 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार यह फोन एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च होगा जो वनयूआई पर काम करेगा। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 1.95गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy M01 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के मुताबिक फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा इसके साथ ही फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर देखने को मिलेगा। वही सेल्फी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम01 में एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। यह भी पढ़ें : सिर्फ 8,999 रुपये में लॉन्च होगा Samsung Galaxy M01 और Galaxy M11 की कीमत होगी 10,999 रुपये
Samsung Galaxy M01 में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बड़ी बैटर दिए जाने की बात कही गई है। लीक के अनुसार यह फोन डॉल्बी एटमॉस तकनीक से लैस होगा। लीक की मानें तो Samsung Galaxy M01 को 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया जाएगा और इस फोन की कीमत 8,999 रुपये होगी। बहरहाल अभी Samsung की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।




















