Samsung Galaxy M01 सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट, जो बजट में होगा लॉन्च

Join Us icon

पिछले कुछ दिनों से Samsung का एक लो बजट स्मार्टफोन इंटरनेट पर बार बार सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन सैमसंग की गैलेक्सी एम सीरीज़ का नया फोन है जो Samsung Galaxy M01 नाम के साथ बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को तकरीबन 10 दिन पहले चीनी बेंचमार्किंग साईट गीकबेंच पर देखा गया था जिसके बाद फोन की स्पेसिफिकेशन्स सामने आई थी। वहीं अब सैगसंग का यही फोन वाई-फाई सर्टिफिकेशन्स साइट पर भी लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग में भी फोन से जुड़ी खास जानकारी मिली है।

Samsung Galaxy M01 को वाई-फाई अलायंस पर दो मॉडल नंबरों के साथ लिस्ट किया गया है। फोन का एक मॉडल नंबर जहां SM-M015F/DS है वहीं दूसरे मॉडल का नंबर SM-M015G/DS है। वेबसाइट पर दोनों मॉडल्स का फर्क तो नहीं बताया गया है लेकिन माना जा रहा है कि यह अलग अलग रैम वेरिएंट हो सकते हैं। वाई-फाई सर्टिफिकेशन में बताया गया है कि गैलेक्सी एम01 स्मार्टफोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया जाएगा और इस फोन में 2.4गीगाहर्ट्ज़ सिंगल बैंड स्पीड वाला वाई-फाई सपोर्ट दिया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी एम01 से जुड़ी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि यह एक लो बजट स्मार्टफोन होगा और कंपनी इसे 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश करेगी। यह रिपोर्ट सैममोबाइल ने छापी थी और इस वेबसाइट ने दावा किया था कि Samsung Galaxy M01 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट देखने को मिलेगा। वहीं रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी जिनमें ब्लैक, ब्लू और रेड कलर शामिल होगा। रिपोर्ट के मुताबिक कथित सैमसंग गैलेक्सी M01 भारत, श्रीलंका, रूस और नेपाल जैसे देश में लॉन्च करने के लिए बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Samsung ने लाइव किया Galaxy A51 5G का सपोर्ट पेज, जल्द होगा लॉन्च

सैमसंग के इस नए डिवाईस को SM-M015G मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था। गीकबेंच की यह लिस्टिंग आज यानि 16 मार्च की है। बेंचमार्किंग साइट पर हालांकि फोन के नाम का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन टेक जगत में चर्चा है कि यह फोन Samsung Galaxy M01 नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। गीकबेंच पर भी इस फोन को एंडरॉयड 10 से लैस दिखाया गया था जिसके साथ ही फोन में 2.02गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की पुष्टि हुई थी।

यह भी पढ़ें : पंच-होल डिसप्ले और क्वॉड कैमरे के साथ सामने आया Samsung Galaxy A71 5G, एक्सनॉस 980 चिपसेट पर होगा लॉन्च

Samsung SM-M015G को गीकबेंच पर 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया है। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो सिंगल कोर में इस फोन को 850 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी कोर में गीकबेंच पर इस सैमसंग फोन को 3319 स्कोर दिया गया है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स देखकर यह माना जा सकता है कि यह डिवाईस सैमसंग का लो बजट फोन होगा जो एंट्री सेग्मेंट में लॉन्च किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here