
OPPO ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन OPPO A11k लॉन्च कर दिया है। इस फोन को सिर्फ 8,990 रुपये की कीमत पर इंडियन मार्केट में उतारा गया है। इस बजट में ओपो ए11के की टक्कर हाल ही लॉन्च हुए Samsung Galaxy M01 से है। सैमसंग ने गैलेक्सी एम01 को 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। दोनों ही फोन डुअल कैमरे के साथ बड़ी बैटरी सपोर्ट करते हैं। ऐसे में महज़ 9 रुपये के अंतर पर इन दोनों स्मार्टफोंस में किसे चुना जाए यह सवाल यूजर्स के सामने खड़ा हो जाता है। आगे हमनें इन दोनों स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स की तुलना की है जिसे पढ़कर आप जान पाएंगे कि Samsung और OPPO में से किस ब्रांड का फोन दूसरे पर भारी पड़ता है।
डिजाईन
OPPO A11k को 3डी डायमंड ब्लेज़ डिजाईन पर लॉन्च किया गया है। फोन डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर थोड़ा चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। स्क्रीन के उपरी ओर ‘वी’ शेप वाली नॉच दी गई है। फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो पैनल के उपरी बाईं ओर हॉरिजॉन्टल शेप में स्थित है। कैमरा सेंसर्स के साईड में ही फ्लैश लाईट लगी है। OPPO A11k के बैक पैनल पर राउंड शेप फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन के दाएं पैनल पर पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर व सिम स्लॉट मौजूद है। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट, 3.5एमएम जैक और स्पीकर मौजूद है। इस फोन का डायमेंशन 15.6 x 0.8 x 7.6एमएम तथा वज़न 165 ग्राम है।
Samsung Galaxy M01 के फ्रंट पैनल पर उपरी ओर ‘वी’ शेप वाली नॉच दी गई है। स्क्रीन की दोनों साईड जहां नैरो बेजल्स वाली है वहीं डिसप्ले के नीचली ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। फोन का डायमेंशन 146.4 x 70.86 x 9.8एमएम तथा वज़न 168ग्राम है। सैमसंग गैलेक्सी एम01 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप में दो कैमरा सेंसर्स व फ्लैश लाईट एक ही कतार में लगी हुई है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है तथा यहां Samsung की ब्रांडिंग लगी हुई है। फोन के दाएं पैनल पर पावर बटन और बाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर दिया गया है।
डिसप्ले
OPPO A11k को कंपनी की ओर से 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1520 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22 इंच की एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह डिसप्ले आई प्रोटेक्शन के साथ ही सीजी3 कोटेड है जो 270ppi डेनसिटी के साथ ही 16M कलर सपोर्ट करता है। वहीं Samsung Galaxy M01 को भी 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.7 इंच की एचडी+ इनफिनिटी-वी डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह एक पीएलएस टीएफटी एलसीडी स्क्रीन है जो 16M कलर डेफ्थ सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें : भारत के स्मार्टफोन बाजार में कितनी है चीन की हिस्सेदारी, पढ़ें यह रिपोर्ट और दीजिए अपनी राय
प्रोसेसर
Samsung Galaxy M01 की बात करें तो कंपनी की ओर से इस फोन को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो वनयूआई पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए यह फोन 1.95गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट सपोर्ट करता है। OPPO A11k को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो कलरओएस 6.1 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में जहां 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह ओपो फोन आईएमजी जीई8320 जीपीयू सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी
OPPO A11k को डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है जो बैक पैनल पर हॉरिजॉन्टल शेप में स्थित है। यहां एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। इसी तरह ओपो का यह नया फोन सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy M01 स्मार्टफोन भी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम01 एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
रैम व स्टोरेज
Samsung ने अपने फोन को 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं OPPO A11k इंडिया में 2 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : बेस्ट नॉन चाइनीज फोन जो बन सकते हैं आपकी पसंद, देखें पूरी लिस्ट
पावर बैकअप
OPPO A11k भारतीय बाजार में 4,230एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है वहीं Samsung Galaxy M01 स्मार्टफोन पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। ओपो का दावा है कि उसका फोन एक बार के चार्ज में 45 घंटे का टॉक-टाईम और 450 घंटे का स्टैंडबॉय टाईम देने में सक्षम है। वहीं सैमसंग का कहना है कि गैलेक्सी ए01 की बैटरी फुल चार्ज के बाद 16 घंटे का नॉन-स्टॉप वीडियो प्ले टाईम देने की क्षमता रखती है। इन दोनों ही स्मार्टफोंस को माइक्रो यूएसबी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकता है।
कीमत
OPPO A11k को कंपनी की ओर से 8,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह फोन 2GB RAM + 32GB Storage सपोर्ट करता है। वहीं दूसरी ओर 3GB RAM + 32GB Storage सपोर्ट करने वाला Samsung Galaxy M01 8,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था। ओपो ए11के जहां Blue और Silver कलर में लॉन्च हुआ है वहीं सैमसंग गैलेक्सी एम01 को Blue, Black और Red कलर में खरीदा जा सकता है। ये दोनों ही स्मार्टफोंस को ऑनलाईन प्लेटफॉर्म के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
निष्कर्ष
Samsung Galaxy M01 और OPPO A11k में सैमसंग फोन सिर्फ 9 रुपये अधिक है। डिजाईन दोनों का लगभग समान है लेकिन डिसप्ले साईज़ ओपो फोन के ज्यादा बड़ा मिलेगा। ओपो ए11के की बैटरी भी सैमसंग गैलेक्सी एम01 की तुलना में ज्यादा बड़ी है। फोटोग्राफी सेग्मेंट दोनों ही स्मार्टफोंस का एक जैसा ही है। लेकिन दूसरी ओर प्रोसेंसिंग की बात करें तो यहां सैमसंग गैलेक्सी एम01 में ओपो ए11के की अपेक्षा लेटेस्ट एंडरॉयड और बड़ी रैम मैमोरी दी गई है। क्वॉलकॉम चिपसेट भी मीडियाटेक चिपसेट को टक्कर देता है। ये दोनों ही फोन अपनी-अपनी विशेषताओं से एक-दूसरे को पछाड़ने में सक्षम है। अंत में फैसला यूजर्स का ही होगा कि वह किस ब्रांड के साथ जाना चाहते हैं OPPO या Samsung


















