Samsung Galaxy M01 तथा Galaxy M01s हुए और भी सस्ते, कंपनी ने की दाम में कटौती

Join Us icon

Samsung के लिए साल 2020 बेहद खूब रहा है। कंपनी ने हर प्राइस सेग्मेंट में अपने लाॅन्च किए हैं और इन्हें यूजर्स द्वारा पसंद भी किया गया है। आज सुबह ही हमने खबर पब्लिश की थी कि कंपनी ने Samsung Galaxy A31 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है जिसके बाद इसे 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं अब नई जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी ने अपने दो और स्मार्टफोन Samsung Galaxy M01 तथा Samsung Galaxy M01s भी सस्ते कर दिए हैं।

सैमसंग ने ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ के इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत में 500 रुपये की कटौती की है। Samsung Galaxy M01 को अभी तक 7,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता था लेकिन कीमत में कटौती के बाद इस फोन का दाम सिर्फ 7,499 रुपये हो गया है। इसी तरह Samsung Galaxy M01s बाजार में 9,499 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था परंतु प्राइस कट के बाद दाम घटकर 8,999 रुपये हो गया है। ये दोनों सैमसंग स्मार्टफोन आज से ही नए दामों पर देश में सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं जिन्हें ऑनलाईन शाॅपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M01

सैमसंग गैलेक्सी एम01 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.7 इंच की एचडी+ इनफिनिटी-वी डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 10 आधारित वनयूआई के साथ इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। डुअल सिम व 4जी वोएलटीई के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एम01 में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy M01s and galaxy M01 price cut in india specs sale offer

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy M01 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम01 एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सैमसंग ने अपने फोन को फोन डॉल्बी एटमॉस तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। इसके साथ ही सैमसंग हेल्थ ऐप भी फोन में प्री-इंस्टाल्ड है। यह भी पढ़ें: सबसे शानदार कैमरा और ताकतवर प्रोसेसर के साथ आए Vivo X60 व X60 Pro, जानें क्या है प्राइस

Samsung Galaxy M01s

सैमसंग गैलेक्सी एम01एस की बात करें तो यह फोन 6.3 इंच की एचडी+ टीएफटी इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो सैमसंग वन यूआई पर काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो पी22 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में यह फोन 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy M01s and galaxy M01 price cut in india specs sale offer

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M01s के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। गैलेक्सी एम01एस एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां गैलेक्सी एम01एस में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एम01एस 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here