
Samsung ने इस महीने की शुरूआत में ही भारतीय बाजार में अपनी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक लो बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M01 लॉन्च किया था। इस फोन को महज़ 8,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था जो ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं अब खबर आ रही है कि सैमसंग इसी स्मार्टफोन का एक और मॉडल Samsung Galaxy M01s नाम के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है और यह फोन भारतीय सर्टिफिकेशन्स साइट पर भी लिस्ट हो गया है।
Samsung Galaxy M01s को भारतीय सर्टिफिकेशन्स साइट BIS पर स्पॉट किया गया है। इस वेबसाइट पर यह फोन SM-M017F/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग में हालांकि फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन इंडियन सर्टिफाइड होने के बाद यह जरूर साफ हो गया है कि सैमसंग अब जल्द ही गैलेक्सी एम01एस को भारतीय बाजार में उतार देगी। लीक की मानें तो यह फोन $120 में लॉन्च होगा यानि इस फोन की कीमत भी 9,000 रुपये के करीब ही होगी।
Samsung Galaxy M01
सैमसंग गैलेक्सी एम01 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.7 इंच की एचडी+ इनफिनिटी-वी डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से यह फोन एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो वनयूआई पर काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 1.95गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung के 5 बेस्ट स्मार्टफोन, जिनकी कीमत है 20,000 रुपये से भी कम
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy M01 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम01 एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy M01 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एम01 में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। सैमसंग ने अपने फोन को फोन डॉल्बी एटमॉस तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। इसके साथ ही सैमसंग हेल्थ ऐप भी फोन में प्री-इंस्टाल्ड है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M21 और Galaxy M31 हुए महंगे, ऑफलाईन में 500 रुपये बढ़ा दाम
सैमसंग की ओर से गैलेक्सी एम01 को 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इंडिया में इस फोन को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में लॉन्च किया गया है तथा Samsung Galaxy M01 को 8,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।



















