
Samsung कंपनी आने वाली 16 मार्च को इंडिया में अपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ के तहत नया फोन Galaxy M21 लॉन्च करने वाली है। कहा जा रहा है कि यह फोन सैमसंग द्वारा लॉन्च किए जा चुके गैलैक्सी एम30एस जैसा ही होगा और 6000एमएएच बैटरी व ट्रिपल रियर कैमरे से लैस होगा। गैलेक्सी एम21 के लॉन्च से पहले अब इसी सीरीज़ के एक और नए फोन Samsung Galaxy M11 की जानकारी सामने आई है। गैलेक्सी एम11 को गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट किया गया है जिसके बाद फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर लीक हो गई है।
सबसे पहले तो आपको बता दें कि Samsung Galaxy M11 पिछले महीने थाईलैंड की एनबीटीसी वेबसाइट पर SM-M115F/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ था। वहीं अब गूगल प्ले कंसोल पर यह फोन m11q कोडनेम के साथ लिस्ट हुआ है जहां फोन का नाम Galaxy M11 लिखा गया है। इस लिस्टिंग में फोन के फ्रंट पैनल की फोटो को दिखाया गया है जिससे फोन के डिजाईन का खुलासा हुआ है। वहीं साथ ही लिस्टिंग में फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गई है।
Samsung Galaxy M11
सबसे पहले सैमसंग गैलेक्सी एम11 की लुक और डिजाईन की बात करें तो लिस्टिंग में इस फोन को पंच-होल डिसप्ले पर बना दिखाया गया है। Galaxy M11 नैरो बेजल्स डिजाईन पर बना है जिसके उपरी बाईं ओर पंच-होल दी गई है। फोन के डिसप्ले के चारों ओर हल्के बेजल्स दिए गए हैं तथा नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। गैलेक्सी एम11 कब तक लॉन्च होगा यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन यह कहा जा सकता है कि Samsung Galaxy M11 ब्रांड का सबसे सस्ता पंच-होल डिसप्ले वाला फोन हो सकता है।
फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो गूगल कंसोल पर इस फोन को 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली डिसप्ले पर बना बताया गया है जो 280dpi की स्क्रीन डेनसिटी सपोर्ट करेगा। लिस्टिंग के अनुसार Samsung Galaxy M11 एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया जाएगा तथा प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट देखने को मिलेगा। इस लिस्टिंग में गैलेक्सी एम11 को 3 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है।
Samsung Galaxy M21
16 मार्च को लॉन्च होने वाले गैलेक्सी एम21 को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स सैमसंग के गैलेक्सी एम30एस स्मार्टफोन जैसी होगी। गैलेक्सी एम30एस की बात करें तो इसमें 6.4-इंच सुपर ऐमोलेड फुल एचडी+ डिसप्ले वॉटरड्रॉप नॉच के साथ फोन में सैमसंग Exynos 9611 चिसेट है। इसके अलावा फोन में 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है। स्टोेरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 9.0 पाई के साथ कस्टम वन UI 2.0 स्किन पर कार्य करता है।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M30s में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5MP डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा वीडियो कॉलिंग के लिए भी है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में डुअल 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS + GLONASS, और यूएसबी टाइप-सी के साथ Galaxy M21 स्मार्टफोन में 6,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दिए जाने की बात भी सामने आई है।




















