सिर्फ 8,999 रुपये में लॉन्च होगा Samsung Galaxy M01 और Galaxy M11 की कीमत होगी 10,999 रुपये

Samsung जल्द ही भारतीय बाजार में नए स्मार्टफोंस की खेप उतारने वाली है। आने वाली 4 जून को जहां इंडिया में Samsung Galaxy A31 लॉन्च होने वाला है वहीं कुछ ही दिनों में कंपनी गैलेक्सी एम सीरीज़ के तहत भी Galaxy M01 और Galaxy M11 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इन दोनों स्मार्टफोंस की लॉन्च डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन एक लीक में फोन के बाजार में आने से पहले ही इसकी कीमत का खुलासा हो गया है।
सैमसंग फोंस की कीमत का खुलासा टिपस्टर ईशान अग्रवाल द्वारा किया गया है। लीक की मानें तो Samsung Galaxy M01 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करेगा और इस फोन को इंडिया में 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर Samsung Galaxy M11 मार्केट में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किए जाने की बात सामने आई है।
लीक के अनुसार Samsung Galaxy M11 का बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा और इसकी कीमत 10,999 रुपये होगी। वहीं गैलेक्सी एम11 के दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी और इस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये होगी। बता दें कि ये दोनों डिवाईस ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ-साथ ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध रहेंगे।
Samsung Galaxy M01
सैमसंग गैलेक्सी एम01 की ही बात करें तो यह फोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा जो 1560 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.71 इंच की एचडी+ टीएफटी डिसप्ले सपोर्ट करेगा। इस फोन को 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ यह सैमसंग फोन क्चालकॉम के स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर रन करेगा।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy M01 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इस कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर देखने को मिलेगा। इसी तरह सेल्फी के लिए गैलेक्सी एम01 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन में फेस अनलॉक फीचर के साथ ही पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 5वॉट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
Samsung Galaxy M11
ग्लोबल मंच पर यह फोन 6.4-इंच एलसीडी एचडी+ रिजोल्यूशन डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन में 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड वन यूआई 2.0 पर कार्य करेगा। उम्मीद है कि इंडिया में यह फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा।
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एम11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर होगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल एफ/2.0 अपर्चर वाला कैमरा होगा। वहीं फोन 5000एमएएच की बैटरी दी गई है।