
Samsung से जुड़ी एक खबर कल ही सामने आई थी कि कंपनी की गैलेक्सी ‘एफ’ सीरीज़ का Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन और ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ का Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन भारतीय सर्टिफिकेशन्स साइट बीआईएस पर लिस्ट हुए हैं। इस लिस्टिंग के बाद माना जा रहा है कि अब कंपनी बेहद जल्द अपने इन नए मोबाइल फोंस को इंडियन मार्केट में लाॅन्च कर देगी। सैमसंग ने फिलहाल अपने नए डिवाईसेज की लाॅन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन बाजार में आने से पहले ही इनमें से एक सैमसंग गैलेक्सी एम12 स्मार्टफोन गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।
Samsung Galaxy M12 को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर SM-M127F माॅडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग आज यानि 11 दिसंबर की ही है। गीकबेंच पर पता चला है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंडराॅयड 11 ओएस पर लाॅन्च किया जाएगा जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ बेस फ्रिक्वेंसी वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करेगा। गीकबेंच पर खुलासा कर दिया गया है कि प्रोसेसिंग के लिए Samsung Galaxy M12 में कंपनी का ही एक्सनाॅस 850 चिपसेट दिया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम12 को गीकबेंच पर 3 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। उम्मीद है कि बाजार में यह स्मार्टफोन एक से अधिक रैम वेरिएंट्स में एंट्री लेगा। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो गैलेक्सी एम12 को गीकबेंच पर सिंगल कोर में जहां 178 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी कोर में ने 1025 स्कोर हासिल किया है। गीकबेंच पर फोन की अन्य अधिक स्पेसिफिकेशन्स तो सामने नहीं आ पाई है लेकिन इस लिस्टिंग के बाद माना जा रहा है कि आने वाले दिनों जल्द ही Samsung Galaxy M12 की घोषणा हो जाएगी।
Samsung Galaxy M12
सैमसंग गैलेक्सी एम12 के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की बड़ी डिसप्ले पर लाॅन्च किया जा सकता है जो पंच होल डिजाईन पर बनी होगी। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 7,000एमएएच की बड़ी बैटरी दिए जाने की बात भी लीक में सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि बड़ी बैटरी के चलते फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।
लीक की मानें तो फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन क्वाॅड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है जिसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल के अन्य दो सेंसर्स देखने को मिल सकते हैं। इसी तरह सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लाॅन्च का इंतजार किया जा रहा है।




















