Exclusive: इंडिया में धूम मचाने आ रहा Samsung Galaxy M12, मास-प्रॉडक्शन हुआ शुरू

Join Us icon

Samsung के अपकमिंग फोन Galaxy M12 स्मार्टफोन के बारे में काफी काफी दिनों से जानकारी सामने आ रही है। कुछ समय पहले 91mobiles ने इस फोन की कुछ लाइव फोटो शेयर की थीं, जिससे फोन के डिजाइन की जानकारी सामने आई थी। वहीं, एक बार फिर हमें एक्सक्लूसिव तौर पर फोन की लाइव इमेद के साथ नई जानकारी मिली है कि हैंडसेट का मास-प्रॉडक्शन कंपनी की नोएडा फैक्ट्री में शुरू हो गया है। इससे साफ हो गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एम12 जल्द ही इंडिया में लॉन्च होने के लिए तैयार है।

इसके अलावा 91मोबाइल्स को मिली गैलेक्सी एम12 की लाइव इमेज से एक बार फिर साफ हो गया है कि हैंडसेट मेंइनफिनिटी-V डिसप्ले के साथ पेश किया जाएगा। इससे पहले फोन को भारतीय सर्टिफिकेशन्स साइट बीआईएस और यूएस की FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था।

अगर बात करें FCC लिस्टिंग की तो यहां पर Samsung Galaxy M12 को मॉडल नंबर SM-M127F के साथ स्पॉट किया गया था। FCC वेबसाइट यह बताया गया है कि यह “phablet” होगा। वहीं, दूसरी रिपोर्ट्स की माने तो इस डिवाइस का साइज एक स्मार्टफोन जैसा ही होगा। इस एंट्री लेवल फोन में सिर्फ 2.4GHz Wi-Fi सपोर्ट दिया जाएगा, जिसकी जानकारी FCC वेवबसाइट पर सामने आई थी। इसे भी पढ़ें: 2021 में Samsung फोन मचाएंगे तहलका, देखें पूरी लिस्ट

फोन कुछ समय पहले बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर भी देखा गया था। सैमसंग गैलेक्सी एम12 को गीकबेंच पर 3 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। उम्मीद है कि बाजार में यह स्मार्टफोन एक से अधिक रैम वेरिएंट्स में एंट्री लेगा। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो गैलेक्सी एम12 को गीकबेंच पर सिंगल कोर में जहां 178 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी कोर में ने 1025 स्कोर हासिल किया है। गीकबेंच पर फोन की अन्य अधिक स्पेसिफिकेशन्स तो सामने नहीं आ पाई है लेकिन इस लिस्टिंग के बाद माना जा रहा है कि आने वाले दिनों जल्द ही Samsung Galaxy M12 की घोषणा हो जाएगी।

samsung-galaxy-m12-f12-420x420

Samsung Galaxy M12

सैमसंग गैलेक्सी एम12 के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की बड़ी डिसप्ले पर लाॅन्च किया जा सकता है जो पंच होल डिजाईन पर बनी होगी। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 7,000एमएएच की बड़ी बैटरी दिए जाने की बात भी लीक में सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि बड़ी बैटरी के चलते फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A72 4G को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इन फीचर्स से होगा लैस

लीक की मानें तो फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन क्वाॅड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है जिसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल के अन्य दो सेंसर्स देखने को मिल सकते हैं। इसी तरह सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लाॅन्च का इंतजार किया जा रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here