
Samsung कंपनी एक ओर जहां मीडबजट सेग्मेंट और 5G सपोर्टेड स्मार्टफोंस पर लगातार काम कर रही है वहीं साथ ही लो बजट के फोन पसंद करने वाले यूजर्स का भी खास ध्यान रख रही है। ऐसे ही ग्राहकों के लिए सैमसंग एक और नया मोबाइल फोन लेकर आ रही है जो Samsung Galaxy M12 नाम के साथ भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। कल इंडिया में दस्तक देने वाला यह फोन लो बजट में ही लॉन्च किया जाएगा जिसके बाजार में आने से पहले ही हमनें इसकी डिटेल्स शेयर की है।
ऐसे देखें लॉन्च ईवेंट लाईव
Samsung Galaxy M12 का लॉन्च ईवेंट कल यानि 11 मार्च की दोपहर 12 बजे शुरू होगा जिसका प्रसारण कंपनी द्वारा लाईव किया जाएगा। इस ईवेंट को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाईव देखा जा सकेगा। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एम12 का प्रोडक्ट पेज ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर बनाया गया है और इस पेज पर भी फोन के लॉन्च ईवेंट का टेलीकॉस्ट होगा।
यह होगी कीमत
Samsung Galaxy M12 कंपनी का कम कीमत वाला स्मार्टफोन होगा जिसे सैमसंग लो बजट में ही लॉन्च करेगी। सैमसंग ने हालांकि अभी तक फोन के दी जाने वाली रैम व स्टोरेज की जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि गैलेक्सी एम12 स्मार्टफोन एक से अधिक वेरिएंट्स में लॉन्च होगा और इस फोन की शुरूआती कीमत 10,000 रुपये से कम ही होगी। यह भी पढ़ें : 9,999 रुपये में कौन है बेस्ट जानें, Realme Narzo 30A या Moto G10 Power, दोनों सपोर्ट करते हैं 6000mAh बैटरी
ऐसी होगी स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M12 के इस प्रोडक्ट पेज पर फोन की फोटो के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है। सैसमंग का यह स्मार्टफोन 6.5 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है जिसे कंपनी ने इनफिविटी ‘वी’ डिसप्ले का नाम दिया है। फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी जो स्मूथ व्यूइंग एक्सपीरियंस देगी। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 8एनएम तकनीक पर बना सैमसंग एक्सनॉस चिपसेट दिया जाएगा। गैलेक्सी एम12 को 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 15वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद रहेगा। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाले 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक डेप्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।




















