Exclusive: ये हैं 6,000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M12/F12 के फीचर्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/01/Samsung-Galaxy-S21-Ultra-3.jpg

91मोबाइल्स ने पिछले महीने ही एक्सक्लूसिव तौर पर जानकारी दी थी कि Samsung Galaxy M12 का प्रोडक्शन इंडिया में शुरू हो गया है। वहीं, अब हमें टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने इस अपकमिंग लो-कोस्ट फोन के बारे में कुछ और एक्सक्लूसिव जानकारी दी है। इसके मॉडल नंबर (गैलेक्सी SM-M127 / SM-F127) के आधार पर या तो यह गैलेक्सी M12 होगा या गैलेक्सी F12 होगा। हालांकि, अभी यह निर्धारित करना कठिन है कि यह कौन सा फोन है, क्योंकि यह गैलेक्सी एम और गैलेक्सी एफ सीरीज के स्मार्टफोन की ओर इशारा कर रहा है।

टिप्सटर ईशान ने यह भी कहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए82 5जी पर कंपनी काम कर रही है जो 2019 में लॉन्च होने वाले गैलेक्सी ए80 का संभावित उत्तराधिकारी है। स्मार्टफोन आने वाले हफ्तों में दक्षिण कोरिया में पेश किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स

मिली जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एम12 या गैलेक्सी एफ12 को 6.5 इंच एचडी + टीएफटी एलसीडी पैनल के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 6GB तक LPDDR4 रैम और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज होगी। इतना ही नहीं डिवाइस में कंपनी का Exynos 850 SoC दिया जाएगा।

इसके अलावा डिवाइस में 3 जीबी और 4 जीबी के साथ 32/64 जीबी स्टोरेज वाले लोअर वेरिएंट भी उपलब्ध होंगे। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। अंत में गैलेक्सी M12 या गैलेक्सी F12 में 6,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें फास्ट चार्जिंग होगी या नहीं।

सैमसंग गैलेक्सी M12 या गैलेक्सी F12 पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा दिया जाएगा। इसमें प्राइमरी 48MP सेंसर को 5MP अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस होगा। इसके अलावा 8MP का फोन में सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा, हालाँकि इसकी स्थिति का फिलहाल पता नहीं है।