लॉन्च से पहले देखें कितना हो सकता है Samsung Galaxy M16 5G और Galaxy F16 5G का रेट, लीक हुई डिटेल्स

Join Us icon

सैमसंग के दो नए 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M16 5G और Samsung Galaxy F16 5G कल यानी 27 फरवरी को भारत में लॉन्च हो रहे हैं। ब्रांड ने बीते दिन ही लॉन्च डेट का ऐलान किया था। वहीं, लॉन्च से पहले एक लीक में दोनों मोबाइल्स के प्राइस की डिटेल सामने आ गई है। बता दें की कीमत को देखकर लगता है कि ग्राहकों को 5G इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा पैसा चुकाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि यह 12 से 15 हजार रुपये की रेंज में आ सकते हैं। आइए, आगे आपको संभावित कीमत और खूबियां विस्तार से बताते हैं।

Samsung Galaxy M16 5G और Samsung Galaxy F16 5G की कीमत (लीक)

यह जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर टिपस्टर अभिषेक यादव के जरिए सामने आई है। लीक के अनुसार, Galaxy M16 5G और Galaxy F16 5G डिवाइस भारतीय ग्राहकों के लिए 4GB/128GB, 6GB/128GB और 8GB/128GB स्टोरेज मॉडल्स में उपलब्ध कराए जा सकते हैं। कीमत की बात करें तो, दोनों डिवाइस के लिए कीमत समान देखने को मिली है।

  • 4GB/128GB वैरियंट – 13,499 रुपये
  • 6GB/128GB वैरियंट – 14,999 रुपये
  • 8GB/128GB वैरियंट– 16,499 रुपये

1,000 रुपये की छूट के बाद इन वेरिएंट्स की प्रभावी कीमतें इस प्रकार हो सकती हैं:

  • 4GB/128GB वैरियंट– 12,499 रुपये
  • 6GB/128GB वैरियंट – 13,999 रुपये
  • 8GB/128GB वैरियंट – 15,499 रुपये

Galaxy M16 5G और Galaxy F16 5G की डिटेल्स (संभावित)

Galaxy M16 5G और Galaxy F16 5G डिवाइस को पहले ही BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है और इन्हें WiFi Alliance पर भी देखा गया था। इसके अलावा यह मोबाइल्स गीकबेंच डेटाबेस पर भी सामने आए हैं। इन दोनों मॉडल्स में समान खूबियां हो सकती है।

  • प्रोसेसर: दोनों डिवाइस में मीडियाटेक Dimensity 6300 चिपसेट और ARM Mali G57 MC2 GPU दिया जा सकता है।
  • डिस्प्ले: मोबाइल्स में 6.7-इंच Infinity-U सुपर AMOLED स्क्रीन, FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दी जा सकती है।
  • कैमरा: एक मॉडल में ट्रिपल और दूसरे में डुअल सेटअप होने की उम्मीद है। जबकि दोनों में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में दोनों मॉडल 5000mAh बैटरी और 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकते हैं।
  • अन्य: फोंस में 2.4GHz और 5GHz डुअल-बैंड Wi-Fi सपोर्ट, Wi-Fi Direct, डुअल सिम कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स हो सकते हैं।
  • कलर: यह फोन ब्लू, डीप ब्लू, लाइट ब्लू, पर्पल, लाइट पर्पल, ऑरेंज, और डार्क ग्रीन जैसे ऑप्शन में आ सकते हैं।


Samsung Galaxy M16 5G Price
Rs. 12,338
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here