
सैमसंग ने जनवरी महीने में इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में नई स्ट्रेटजी की शुरूआत करते हुए गैलेक्सी एम सीरीज़ लॉन्च की थी। गैलेक्सी एम सीरीज़ के तहत अब तक तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं जो पूरे विश्व में सिर्फ इंडिया में ही उपलब्ध है। सैमसंग ने सबसे पहले गैलेक्सी ए10 और एम20 लॉन्च किए थे जिनके कुछ दिनों बाद ही गैलेक्सी एम30 ने भी बाजार में कदम रख दिया था। सैमसंग गैलेक्सी एम10 जहां कंपनी ने कुछ ही दिनों बाद ओपन सेल के लिए उपलब्ध करा दिया था। वहीं अभी तक गैलेक्सी एम20 और एम30 फ्लैश सेल में ही बिक रहे थे। यह दोनों ही फोन 7 मार्च को फ्लैश सेल में उपलब्ध हुए थे, लेकिन अब सैमसंग ने अपने फैन्स को तोहफा देते हुए गैलेक्सी एम20 को ओपन सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। यानि सैमसंग गैलेक्सी एम20 की खरीद के लिए अब फ्लैश सेल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
सैमसंग ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये गैलेक्सी एम20 की ओपन सेल की जानकारी दी है। सैमसंग ने दरअसल गैलेक्सी एम20 का एक ट्वीट किया है जिसमें फोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के साथ ही ‘अवेलबल नाउ’ यानि उपलब्ध है लिखा है। इस ट्वीट में सैमसंग इंडिया ने फोन को खरीदने के लिए एक लिंक भी दिया है जो अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर जाकर खुलता है। इस ट्वीट से यह साफ हो गया है कि गैलेक्सी एम20 को खरीदने के लिए अब किसी फ्लैश सेल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और यह फोन हर वक्त अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध रहेगा।
Galaxy M20 comes with a 16cm (6.3”) Infinity V Display, massive 5000mAh Battery with 3X Fast Charge, amazing Ultra Wide Dual Camera and more. Click here to buy now: https://t.co/ltGMSDP73R#IMPOWERD #SamsungM20 pic.twitter.com/KPgyCPmq55
— Samsung Mobile India (@SamsungMobileIN) March 13, 2019
सैमसंग गैलेक्सी एम20
गैलेक्सी एम20 ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच पर पेश किया गया है। फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिसप्ले दी गई है। गैलेक्सी एम20 आशाही के ड्रैगनटेल ग्लास से प्रोटेक्टेड है जो डिसप्ले को स्क्रैच व खरोचों से बचाता है। फोन के तीन किनारें जहां बेहद ही नैरो बेजल्स वाले हैं वहीं नीचे की ओर हल्का बॉडी पार्ट दिया गया है। बैक पैनल पर वर्टिकल शेप में डुअल रियर कैमरा और बीच में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। यह भी पढ़ें : सैमसंग करने वाली है बड़ा धमाका, गैलेक्सी ए60 के बाद अब गैलेक्सी ए70 भी हुआ सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट
सैमसंग ने गैलेक्सी एम20 को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो 1.5गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनोस 7904 पर रन करता है। गैलेक्सी एम2 दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी तथा 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इन दोनों ही वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो गैलेक्सी एम20 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.9 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाईड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। यह भी पढ़ें : कल है सबसे सस्ते पॉप-अप कैमरे वाले फोन ओपो एफ11प्रो की पहली सेल, जानें सभी ऑफर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
4जी एलटीई तथा डुअल सिम के साथ यह फोन सभी बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एम20 में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। गैलेक्सी एम20 के 3जीबी/32जीबी वेरिएंट को 10,990 रुपये और 4जीबी/64जीबी वेरिएंट को 12,990 रुपये में लॉन्च किया गया है।



















