गैलेक्सी एम10 के बाद एम20 सैमसंग के सपोर्ट पेज पर हुआ लाइव, जल्द लॉन्च हो सकता है ये स्मार्टफोन

Join Us icon

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग भारत में जल्द ही अपनी एम सीरीज़ के अंदर नए स्मार्टफोन्स को पेश कर सकती है, जिसे लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं। इस नई सीरीज़ में गैलेक्सी एम10, गैलेक्सी एम20 और गैलेक्सी एम30 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। 91मोबाइल्स इन फोंस को लेकर अब तक कई खुलासे कर चुका है। सबसे पहले हमने यह जानकारी दी थी इन फोन का प्रोडक्शन सैमसंग की फैक्ट्री में हो रहा है। वहीं, कुछ दिन पहले गैलेक्सी एम10 को सैमसंग के सपोर्ट पर पेज पर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद अब गैलेक्सी एम20 सैमसंग सपोर्ट पेज पर लाइव हुआ है, जिससे उम्मीद की जा रही है इस फोन को भी गैलेक्सी एम10 के साथ पेश किया जा सकता है।

इस सपोर्ट पेज को सबसे पहले माएस्मार्ट प्रइस ने स्पॉट किया था। हालांकि, इस सपोर्ट पेज में डिवाइस के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, इस पेज से एक बात साफ हो गई है कि कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एम10 की तरह ही एम20 को जल्द ही पेश करने की योजना बन रही है। सैमसंग गैलेक्सी एम20 को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह मिड-टेबल वेरिएंट होगा जो कि एंट्री-सेगमेंट पोर्टफोलियो के अंदर 15,000 रुपए के आस-पास पेश किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें 6.13-इंच इनफिनिटी-वी डिसप्ले वाटरड्रॉप नॉच के सााथ होगी। वहीं, इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो होगा। हाल ही में 91मोबाइल्स ने गैलेक्सी एम20 की लाइव फोटो को एक्सक्लूसिव तौर पर दिखाया था।

गैलेक्सी एम10 सैमसंग के सपोर्ट पेज पर हुआ लाइव, जल्द दस्तक देगा ये स्मार्टफोन

galaxy-m20-leak
हाल ही में आई गैलेक्सी एम20 की लाइव इमेज से डिवाइस के डिजाइन की जानकारी सामने आई थी। जिसमें पता लगा था कि डिवाइस में वॉटर ड्रॉप नॉच होगा। लेकिन, सैमसंग द्वारा इसे नॉच नहीं कहा गया है कंपनी ने इसे इनफिनिटी कट आउट का नाम दिया है। गैलेक्सी एम20 में बेज़ल्स काफी कम होंगे।

अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार गैलेक्सी एम20 में 6.13-इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। इसके अलावा कुछ दिन पहले ही यह फोन ब्लूटूथ और वाईफाई सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस में एक्सनोस 7904 चिपसेट आधारित होगा। इसके साथ ही 3जीबी की रैम मैमोरी और 32जीबी व 64जीबी के दो स्टोरेज वेरियंट हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार डिवाइस में 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं फ्रंट में कंपनी 8-मेगापिक्सल कैमरे होने की उम्मीद है।

एक्सक्लूसिव: देखें सैमसंग गैलेक्सी एम20 की लाइव इमेज, जानें कैसा है डिजाइन

इसके अलावा हमें एम सीरीज़ के अंदर पेश किए जाने वाले सैमसंग गैलेक्सी ए10 की भी कुछ जानकारी हासिल हुई है, जिसके अनुसार डिवाइस को 10,000 रुपए से कम के बजट में पेश किया जा सकता है। वहीं गैलेक्सी एम20 को कंपनी 15,000 से कम के बजट में लाने का प्लान कर रही है।

No posts to display