Samsung फैन्स के लिए खुशखबरी, Samsung Galaxy M30 अब ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी होगा सेल के लिए उपलब्ध

Join Us icon

Samsung ने पिछले साल अपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ के तहत Galaxy M30 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह फोन मीड बजट सेग्मेेंट में उतारा गया था जो 5000एमएएच बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे जैसी पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। यह फोन अभी तक सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध था। Samsung Galaxy M30 को कंपनी की ओर से तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था जो ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध है। लेकिन अब अपने फैन्स को तोहफा देते हुए सैमसंग ने इस शानदार डिवाईस को ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए मुहैया करा दिया है।

सैमसंग की ओर से फिलहाल Samsung Galaxy M30 के सिर्फ 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ही ऑफलाईन प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। आज से ही इस फोन वेरिएंट को रिटेल स्टोर्स से 9,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। बता दें कि यह वेरिएंट सैमसंग की वेबसाइट पर इस वक्त 9,649 रुपये की कीमत पर ब्रिकी के लिए मौजूद है। वहीं फोन के अन्य वेरिएंट्स की बात करें तो Samsung Galaxy M30 के 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,990 रुपये तथा 6जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 16,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M30

गैलेक्सी एम30 को 2220 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्स ए73 एवं 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्ट ए53 के साथ एक्सनॉस 7904 चिपसेट पर रन करता है। सेल्फी के लिए गैलेक्सी एम30 एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy M30 available for sale in offline retail stores specs price offer

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy M30 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का वाईड सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर फोन के रियर कैमरा सेटअप में मौजूद है। इसी तरह सिक्योरिटी के लिए गैलेक्सी एम30 के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000एमएएच की दमदार बैटरी सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy M21

लगे हाथ आपको बता दें कि सैमसंग कल यानि 18 मार्च को इंडिया में इसी सीरीज़ का नया फोन गैलेक्सी एम21 लॉन्च करने वाली है। इस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स सैमसंग के गैलेक्सी एम30एस स्मार्टफोन जैसी होगी। गैलेक्सी एम30एस की बात करें तो इसमें 6.4-इंच सुपर ऐमोलेड फुल एचडी+ डिसप्ले वॉटरड्रॉप नॉच के साथ फोन में सैमसंग Exynos 9611 चिसेट है। इसके अलावा फोन में 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है। स्टोेरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 9.0 पाई के साथ कस्टम वन UI 2.0 स्किन पर कार्य करता है।

Samsung Galaxy M21 india launch date extend changed to 18 march specs price revealed 6000mah battery

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M30s में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5MP डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा वीडियो कॉलिंग के लिए भी है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में डुअल 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS + GLONASS, और यूएसबी टाइप-सी के साथ Galaxy M21 स्मार्टफोन में 6,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दिए जाने की बात भी सामने आई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here