6जीबी रैम, 5,000एमएएच बैटरी और ट्रिपल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी एम30

Join Us icon

सैमसंग ने कुछ समय पहले ही वैश्विक मंच पर गैलेक्सी एम सीरीज़ को पेश करते हुए दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एम20 और गैलेक्सी एम10 लॉन्च किए थे। पूरी दुनिया में सबसे पहले ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में ही उतारे गए थे और लॉन्च के कुछ ही दिनों इन दोनों सैमसंग स्मार्टफोन्स से सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। सैमसंग अब उसी सफलता को फिर से दोहराने वाली है। कंपनी की ओर से गैलेक्सी एम सीरीज़ में एक और स्मार्टफोन जोड़ते हुए आज गैलेक्सी एम30 लॉन्च कर दिया गया है। एक ओर जहां कंपनी ने इस फोन के बेहद ही दमदार स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स दिए हैं वहीं दूसरी ओर यह फोन बजट में भी बिल्कुल फिट बैठता है।

सैमसंग गैलेक्सी एम30 डिजाईन

सैमसंग ने अपने इस फोन को इनफिनिटी यू डिसप्ले पर पेश किया है। फोन का फ्रंट पैनल पूरी तरह से बेजल लेस है तथा डिसप्ले के उपर ‘यू’ शेप की छोटी सी नॉच दी गई है। इसी नॉच में सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर बाईं ओर वर्टिकल शेप में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन के नीचले पैनल पर स्पीकर के साथ ही यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी दिया गया है।

samsung galaxy m30 launched 5000mah battery 6gb ram triple camera specifications price

सैमसंग गैलेक्सी एम30 स्पेसिफिकेशन्स

गैलेक्सी एम30 को 2220 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्स ए73 एवं 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्ट ए53 के साथ एक्सनॉस 7904 चिपसेट पर रन करता है।

6 मार्च को भारत में लॉन्च होगी सैमसंग की गैलेक्सी एस10 सीरीज़, देखें इनकी स्पेसिफिकेशन्स और क्या होगी कीमत

सैमसंग ने अपने नए फोन को भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। गैलेक्सी एम30 का एक वेरिएंट जहां 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। सिक्योरिटी के लिए गैलेक्सी एम30 के बैक पैनल पर जहां फिंगर​प्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000एमएएच की दमदार बैटरी सपोर्ट करता है।

samsung-galaxy-m30-to-launch-on-27-february-triple-camera-price-rs-14990-in-hindi

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम30 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का वाईड सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर फोन के रियर कैमरा सेटअप में मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए गैलेक्सी एम30 एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

कीमत

सैमसंग ने अपने इस दमदार फोन के बेहद ही शानदार बजट में पेश किया है। गैलेक्सी एम30 के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 14,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं गैलेक्सी एम30 के 6जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये रखी गई है। यह फोन 7 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here