
Samsung Galaxy M30s को लेकर इसी हफ्ते खबर सामने आई थी कि गैलेक्सी एम सीरीज़ का यह स्मार्टफोन अगले महीने की 15 तारीख को इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है तथा इस फोन की कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच होगी। Galaxy M30s को लेकर यूं तो अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं लेकिन अब इस स्मार्टफोन को गूगल पेज पर भी लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग में फोन की डिसप्ले के साथ ही इसकी अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।
Galaxy M30s की इस लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि Samsung अपने इस स्मार्टफोन को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश करेगी जो कंपनी के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करेगा। लिस्टिंग में फोन को 4जीबी रैम मैमारी से लैस बताया गया है जो 4x ARM Cortex-A73 + 4x ARM Cortex-A53 प्रोसेसर के साथ काम करेगा। वहीं साथ ही ग्राफिक्स के लिए Samsung Galaxy M30s में माली जी72 जीपीयू दिए जाने की बात कही गई है। इस लिस्टिंग में फोन की डिसप्ले साईज़ का जिक्र तो नहीं किया गया है लेकिन यह जरूर बताया गया है कि Galaxy M30s 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ लॉन्च होगा।
यह होगी स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M30s की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आई रिपोर्ट के अनुसार यह डिवाईस भी वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। इस फोन में 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले को मिल सकती है। बताया जा रहा है कि सैमसंग इस फोन को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश करेगी जिसके साथ प्रोसेसिंग के लिए Galaxy M30s में कंपनी का ही एक्सनॉस 9610 चिपसेट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : 4000एमएएच बैटरी और 4जीबी रैम के साथ सामने आया Moto G8 Play
इंडिया में Samsung Galaxy M30s को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक फोन का एक वेरिएंट जहां 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा वहीं दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जाएगी। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें Galaxy M30s ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट के अनुसार फोन के बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा जो एफ/2.0 अपर्चर सपोर्ट करेगा।
Samsung Galaxy M30s के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर देखने को मिलेगा। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। Galaxy M30s का रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ काम करेगा। यह भी पढ़ें : 64MP कैमरा के साथ Redmi Note 8 Pro ने मारी एंट्री , चार कैमरा से लैस Note 8 भी हुआ लॉन्च
Galaxy M30s के बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। Samsung ने हालांकि अभी तक Galaxy M30s की स्पेसिफिकेशन्स व लॉन्च डेट की स्थिति साफ नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि आने वाली 15 सितंबर या इसी तारीख के आस-पास Samsung Galaxy M30s इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा।




















