
इस साल फरवरी में Samsung ने ऑनलाइन के लिए M सीरीज की शुरुआत की थी और सबसे पहले कंपनी ने Galaxy M20 को पेश किया था। इसके बाद Galaxy M10 और कुछ दिन बाद ही M30 उतारा गया। वैसे तो पूरी M सीरीज की काफी चर्चा थी लेकिन Galaxy M30 को भारतीय यूजर्स के बीच काफी पसंद किया गया। उसका कारण था कम कीमत में पावरफुल डिवाइस। वहीं अब कंपनी ने इसका अपग्रेड संस्करण Galaxy M30s को पेश कर दिया है। वैसे तो फोन के लीक बहुत पहले ही आ गए थे लेकिन लगभग एक महीना पहले कंपनी ने खुद ही बता दिया था कि इस फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। सैमसंग का यह अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन है। अब यह फोन जब लॉन्च हो गया है तो यूजर्स जरूर जानना चाहेंगे कि बैटरी के अलावा इसमें और क्या खास है? इसके साथ ही यह भी उत्सुकता होगी क्या नया फोन पुराने मॉडल की लोकप्रियता को दोहरा पाएगा? तो चलिए इन सभी सवालों का जवाब हम अपने इस रिव्यू में देते हैं। साथ ही साथ यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि क्या बाजार में उपलब्ध शाओमी और वीवो जैसे फोंस का यह कड़ी टक्कर देने का दम रखता है या नहीं? रिव्यू की शुरुआत डिजाइन से करते हैं।
डिजाइन
Samsung Galaxy M30s की बॉडी ग्लॉसी पॉलिकार्बोनेट से बनी है। बिल्ट क्वालिटी अच्छी है और लुक के मामले में भी ठीक-ठाक है। हालांकि इसे बेस्ट नहीं कह सकते। इस बजट में शााओमी, वीवो और रियलमी के पास ग्लास फिनिश वाले फोन हैं जो कहीं ज्यादा आकर्षक लगते हैं। हां फोन का शेप और आकार बहुत अच्छा है। डिजाइन कॉम्पैक्ट है और काने कर्व्ड हैं। ऐसे में पकड़ने में काफी आरामदायक लगता है। वजन को लेकर कंपनी की तारीफ करनी बनती है। 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी के बावजूद भारी नहीं लगेगा। वजन को काफी अच्छे तरीके से बैलेंस किया गया है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Note 10+ VS Apple iPhone 11, देखें किसमें कितना है दम
रही बात फोन के बटंस और पोर्ट की तो साधारण सैमसंग फोन के समान ही हैं। दाईं ओर वॉल्यूम और पावर बटन मिलेगा जबकि बाईं ओर सिम स्लॉट दिया गया है। इस फोन में तीन स्लॉट्स हैं जहां आप दो सिम के साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर पाएंगे। पिछले पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ फ्लैश उपलब्ध है। पहले भी सैमसंग गैलेक्सी एम30 में ट्रिपल कैमरा था जो बाईं ओर एक लाइन में दिया गया था। परंतु इस बार कैमरे के लिए स्थान ज्यादा लिया गया है। फ्लैश को कैमरे के नीचे से उठाकर दाईं ओर कर दिया गया है। इसे भी पढ़ें: रियलमी 3आई की पहली झलक: स्टाइल है नया लेकिन स्पेसिफिकेशन नहीं
कैमरे पास ही नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर है। नीचले पैनल में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइपसी पोर्ट और लाउडस्पीकर ग्रिल है। फ्रंट की ओर आते हैं तो स्क्रीन पर उपर में एक छोटा सा नॉच है जहां सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। इसके साथ ही जहां स्क्रीन खत्म होती है वहीं उपर में छोटा सा ईयरपीस दिया गया है।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि डिजाइन साफ सुथरा है लेकिन नयापन नहीं है। हां यह जरूर कह सकते हैं कि ठोस और मजबूत है।
डिसप्ले
Samsung Galaxy M30s में 6.4-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। फोन में स्क्रीन के उपर आपको वाटर ड्रॉप नॉच देखने को मिलेगा जिसे सैमसंग द्वारा इनफिनिटी यू का नाम दिया गया है। हालांकि कंपनी का दावा है कि यह नॉच पहले की अपेक्षा छोटा है लेकिन हमें देखने में बहुत ज्यादा अंतर नहीं लगा। हां खास बात यह कही जा सकती है कि पुराने फोन की तरह इसमें भी सुपर एमोलेड डिसप्ले का उपयोग किया गया है लेकिन पुराने मॉडल की अपेक्षा इस बार कीमत कम है। फोन में 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाले फुल एचडी प्लस स्क्रीन दिया गया है। कंपनी ने 2.5डी कर्व्ड डिसप्ले का उपयोग किया है। जहां कुछ फोन में स्क्रीन बॉडी से उपर नजर आता है। वहीं इसमें बिल्कुल बॉडी के साथ है। इसे भी पढ़ें: Samsung Wireless Powerbank रिव्यू: वायरलेस चार्जिंग का फोन है तो बेहतर है!
आज बेज़ल लेस फोन चलन में हैं और कंपनी ने इसे बहुत हद तक बेज़ल फ्री ही रखा है। तीन ओर काफी कम बेज़ल नज़र आएंगे लेकिन नीचे में थोड़ा दिख जाता है। रही बात डिसप्ले क्वालिटी की तो शानदार है और टच रिस्पॉन्स भी बहुत अच्छा है। साधारण लुक के बाद हमें डिसप्ले देखेकर बहुद ही अच्छा लगा।
हार्डवेयर
Samsung Galaxy M30s कंपनी के ही एक्सनोस 9611 चिपसेट पर रन करता है। फोन में आपको 2.3 गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह फोन 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम के साथ 128 जीबी मैमोरी के साथ आता है। हमारे पास 6 जीबी रैम मैमोरी वाला फोन उपलब्ध था और इसमें लगभग 3.7 जीबी यूजर्स के लिए उपलब्ध था। वहीं स्टोरेज में लगभग 109 जीबी खाली स्पेस मिलता है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है और आप 512 जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
Galaxy M30s के परफॉर्मेंस की बात करें तो आपको कहीं से कोई समस्या नहीं मिलेेगी। एक्सोनस 900 सीरीज का यह प्रोसेसर काफी अच्छा है और 15,000 रुपये के बजट में तो बहुत ही शानदार कहा जाएगा। डेली रूटीन वाले काम तो यह आसानी से करता है आपको कहीं से कोई कमी महसूस नहीं होगी। वहीं गेमिंग के लिए कंपनी ने गेमिंग बूस्टर से लैस किया है जो ग्राफिक्स को काफी तेजी से रेंडर करता है। ऐसे में जब आप पबजी या रूल ऑफ सरवाइवल जैसे हाई ग्राफिक्स वाले गेम खेलेंगे तो पुराने फोन के मुकाबले काफी तेज लगेगा। हमें फोन के परफॉर्मेंस से कोई शिकायत नहीं है।
सॉफ्टवेयर
सैमसंग गैलेक्सी एम30एस को कंपनी ने एंडरॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया है। वहीं फोन में आपको वनयूआई 1.5 देखने को मिलेगा। हालांकि उपयोग में यह पुराने गैलेक्सी एम30 के समान ही है। इसमें आपको नेटफ्लिक्स, अमेजन शॉपिंग, अमेजन प्राइम वीडियो, स्नैपचैट और डेलीहंट जैसे ऐप्स प्रीलोडेड मिलेंगे। हालांकि हमें जो खास लगा वह है माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्विट। आप ऑफिस ऐप्स का उपयोग फ्री में अपने फोन पर कर पाएंगे।
सैमसंग ने गैलेक्सी एस और नोट सीरीज से ऑलवेज ऑन डिसप्ले की शुरुआत की थी और अब वह फीचर आपको इस फोन में भी मिलेगा। वहीं स्मार्ट व्यू जैसे ऑप्शन भी मिलेंगे। इसके अलावा फोन में वाइल्डवाइन एल1 सपोर्ट है इसका फायदा यह है कि आप नेटफ्लिक्स जैसे ऐप पर आपका डाटा सिक्योर रहेगा। यूजर्स के लिए एक और अच्छी बात यह है कि कंपनी ने दावा किया है कि गैलेक्सी एम30एस को एंडरॉयड 10 का अपडेट भी दिया जाएगा। समय कंपनी ने नहीं बताया है लेकिन एंडरॉयड 10 लॉन्च होने के बाद शायद इसकी घोषणा कर दे।
कैमरा
Samsung Galaxy M30s को देखकर आप कह सकते हैं कि कंपनी इस बार पूरी तैयारी के साथ आई है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बाद इसका कैमरा भी दमदार है। इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 48—मेगापिक्सल का है और कंपनी ने इसे एफ/2.0 अपर्चर के साथ पेश किया है। वहीं फोन का दूसरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का है और यह एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है। यह अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर है जो 123 डिग्री एंगल तक सपोर्ट करता है। इसके साथ ही तीसरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का है। यह भी एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है जो डफ्थसेंसिंग का काम करता है। कैमरे के साथ कंपनी ने एआई सपोर्ट दिया है जो सीन के हिसाब से खुद ही फोटो को अडजस्ट कर देता है।
वहीं कैमरे के दूसरे फीचर्स पर बात करें तो इस फोन में आपको फूड मोड और नाइट मोड जैसे ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि नाइट मोड पहले की अपेक्षा ज्यादा बेहतर हो गया है। फोटो में आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं। इसके अलावा आपाके लाइव फोकस, स्लो मोशन, सुपर स्लो मोशन और प्रो मोड जैसे ऑप्शन भी मिलेंगे।
जैसा कि हमने बताया कि इस फोन में 48 MP का कैमरा है लेकिन इस मेगापिक्सल पर फोटो लेने के लिए आपको सेटिंग में जाकर उसे ऑन करना होगा। यह ऑप्शन आपको उपर में मिलेगा। रही बात क्वालिटी की तो बहुत अच्छी है। नीचे दिए गए फोटोज़ में आप खुद भी इसका अनुभव कर सकते हैं। 48 एमपी पर आप फोटो क्लिक करते हैं तो उसे सेव करने में भी यह थोड़ा समल लेता है। काफी हैवी फोटो क्लिक करता है। वीडियो के मामले में भी यह पीछे नहीं है। इसमें 4K वीडियो सपोर्ट है। वहीं इस प्राइस रेंज में सैमसग के स्लो मोशन की बराबरी करना तो मुश्किल है। फोटो और वीडियो दोनों के साथ इसमें वाइड एंगल सपोर्ट है जो कि बहुत अच्छी बात कही जाएगी।
सेल्फी के लिए इस फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ आपको लाइव फोकस का विकल्प मिलेगा। यह ऑप्शन हम पुराने सैमसंग फोन में भी कर सकते हैं। फोन में सेल्फी की क्वालिटी अच्छी है लेकिन हम बेस्ट नहीं कह सकते।
कनेक्टिविटी
सैमसंग गैलेक्सी एम30एस में आपको तीन स्लॉट मिलेगा। आप एक साथ दो सिम के अलावा एक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोन में डुअल 4जी सपोर्ट है। वहीं डाटा व कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप—सी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलाव फेस अनलॉक है। वहीं कंपनी ने इसे डॉल्बी एडमॉस इंटीग्रेशन के साथ पेश किया है और जो बेहतर म्यूजिक क्वालिटी के लिए जाना जाता है।
बैटरी
जैसा कि हमने शुरुआत में ही जिक्र किया है कि फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह कंपनी का पहला फोन है जिसमें इतनी बड़ी बैटरी है। इसमें 15 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है और यदि आप एक बार पूरी तरह से चार्ज कर लेते हैं साधारण उपयोग के दौरान आराम से दो दिन निकाल देता है। बहुत हैवी यूजर हैं तो भी चिंता करने की बात नहीं है दिन भर के उपयोग में भी आपको चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
निष्कर्ष
भारतीय बाजार में Samsung Galaxy M30s के 4जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं 6जीबी रैम वाले मॉडल के लिए आपको 16,999 रुपये चुकाने होंगे। प्राइस रेंज के हिसाब से यदि आप फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की तुलना करें तो यह एक बेहतरीन डिवाइस कहा जाएगा। हां लुक थोड़ा साधारण है लेकिन एक ऑलराउंडर फोन है। आपको फूल व्यू डिसप्ले वाला सुपर एमोलेड स्क्रीन मिलता है। इसके साथ ही 48 एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा और शानदार प्रोसेसर है। बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग इसकी उपयोगिता को और बढ़ाते हैं।
हां इस बजट में फोन को रियलमी 5 प्रो और वीवो ज़ेड 1 प्रो से कड़ी टक्कर मिलेगी लेकिन यह फोन भी कम साबित नहीं होगा।






























