
91मोबाइल्स ने काफी पहले ही बता दिया था कि सैमसंग कंपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोंस पर काम कर रही है जिन्हें Samsung Galaxy M31s और Samsung Galaxy M51 नाम के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। कुछ दिनों पहले गैलेक्सी एम51 और गैलेक्सी एम31एस दोनों ही फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किए जा चुके हैं जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई थी। वहीं अब इनमें से एक सैमसंग गैलेक्सी एम31एस फिर से सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हो गया है।
Samsung Galaxy M31s को टीयूवी डाटाबेस में देखा गया है जहां इस बात का खुलासा हो गया है कि सैमसंग का यह आगामी स्मार्टफोन 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होगा। हालांकि यह फोन के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कौनसा होगा, यह बात अभी सामने नहीं आई है। डाटाबेस में गैलेक्सी एम31एस की अन्य कोई स्पेसिफिकेशन तो सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर साफ हो गया है कि Samsung अपने इस फोन को पावरफुल बैटरी के साथ जल्द ही लॉन्च करेगी।
Samsung Galaxy M31s
सैमसंग गैलेक्सी एम31एस की कुछ स्पेसिफिकेशन्स बेंचमार्किंग साइट पर सामने आई थी। इस लिस्टिंग की ही बात करें तो यहां गैलेक्सी एम31एस को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस दिखाया गया है। लिस्टिंग में पता चला है कि यह फोन 1.74गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करेगा। गीकबेंच पर Galaxy M31s को 6 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है।
हालांकि इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी एम31एस एक से अधिक वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो Samsung Galaxy M31s को सिंगल-कोर में जहां 347 स्कोर दिया गया है वहीं मल्टी-कोर में इस फोन को 1256 स्कोर प्राप्त हुआ है। गीकबेंच पर फोन ही उपरोक्त डिटेल्स की ही जानकारी मिल पाई है तथा अन्य स्पेसिफिकेशन्स के सामने आने का इंतजार किया जा रहा है।
Samsung Galaxy M31
गैलेक्सी एम31 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन इनफिनिटी ‘यू’ डिसप्ले सपोर्ट करता है तथा इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। सैमसंग की ओर से गैलेक्सी एम31 को एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जिसके साथ फोन में 1.74गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग का ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M01 और OPPO A11k में देखें कौन है बेस्ट, दोनों की कीमत है 9,000 रुपये से कम
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M31 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का ही चौथा सेंसर सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी एम31 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Samsung Galaxy M31 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में यूएसबी टाईपी सी पोर्ट के साथ 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें : Realme XT में लगी आग, सोते वक्त हुआ हादसा
गैलेक्सी एम31एस के लॉन्च से पहले सैमसंग ने इंडिया में गैलेक्सी एम31 के दाम बढ़ा दिए हैं। इस फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को अभी तक 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता था, लेकिन अब इस वेरिएंट की कीमत बढ़कर 17,499 रुपये हो गई है। वहीं गैलेक्सी एम31 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये से बढ़कर 18,499 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये के बढ़कर 20,499 रुपये हो गई है।




















