Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले जानें स्पेसिफिकेशन्स, फ़ीचर, लॉन्च डेट और क़ीमत

Join Us icon

Samsung भारत में नया बजट सेंट्रिक 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। सैमसंग ने ऐलान किया है कि यह बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32 5G भारत में 25 अगस्त को Amazon पर लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग का अपकमिंग 5G स्मार्टफोन कई सारे फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग ने अपने अपकमिंग स्मार्टफ़ोन के लॉन्च से कुछ स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं। सैमसंग का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 720 चिपसेट, 48MP क्वाड रियर कैमरा, 13MP सेल्फी कैमरा, HD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। यहां हम आपको Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफ़ोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Samsung Galaxy M32 5G: लॉन्च डेट

Samsung ने ऐलान किया है कि वह अपने बजट 5G स्मार्टफोन को भारत में 25 अगस्त को लॉन्च करेगा। सैमसंग के अपकमिंग Galaxy M32 5G स्मार्टफोन के लाइव इवेंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ YouTube चैनल और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। सैमसंग का लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा।

samsung-galaxy-m32-5g-5

Samsung Galaxy M32 5G: कीमत

Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन की कीमत कीमत को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये करीब 21,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत तो साफ नहीं है लेकिन फिलहाल इतना ही कंफर्म है कि सैमसंग का यह फ़ोन Amazon India पर सेल के लिए आएगा।

Samsung Galaxy M32 5G: स्पेसिफिकेशन्स

Samsung ने अपने अपकमिंग Galaxy M32 5G स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स शेयर की है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ साथ Knox सिक्योरिटी के साथ पेश किया जाएगा।

samsung-galaxy-m32-5g-7

MediaTek Dimensity 720 5G SoC

Samsung पहले ही कंफर्म कर चुका है कि Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन में एंट्री लेवल 5G चिपसेट के साथ MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन 12 5G बैंड सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही Galaxy M32 5G स्मार्टफोन 6GB की RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही सैमसंग के इस फोन की स्टोरेज को microSD कार्ड के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

48MP क्वाड रियर कैमरा

Samsung ने कंफर्म किया है कि Galaxy M32 5G स्मार्टफोन को क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 5MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी कैमरा की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में 13MP का कैमरा सेंसर दिया जाएगा।

अन्य फ़ीचर

samsung-galaxy-m32-5g-3

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच का HD+ Infinity-V डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 1,600 x 720 पिक्सल है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन का रिफ्रेश रेट 60Hz है। Galaxy M32 5G स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित OneUI 3.1 कस्टम स्किन पर रन करेगा। इसके साथ ही सैमसंग के इस फोन को दो साल के सॉफ्टवेयर अपडेट प्रोवाइड करेगा। सैमसंग का यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर में पेश करेगा।

डिजाइन की बात करें तो फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन के दाएं ओर वॉल्यूम बटन और पावर बटन दिया जाएगा। इसके साथ ही पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। फोन के फ्रंट पैनल में वाटर ड्रॉप नॉच दी जाएगी। इसके साथ ही सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here