Samsung Galaxy M32 इंडियन साइट पर लिस्ट, होने वाला है भारत में लॉन्च

Join Us icon

Samsung कंपनी इंडिया में अपनी गैलेक्सी ‘एम’ सीरीज़ का विस्तार करने की तैयारी में नज़र आ रही है और इस बार भारतीय बाजार में एंट्री लेगा Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन। सैमसंग गैलेक्सी एम32 कुछ ही दिनों पहले जहां चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था, वहीं अब यह फोन इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट बीआईएस पर भी सर्टिफाइड हो गया है। बीआईएस की लिस्टिंग ने साफ कर दिया है कि Samsung Galaxy M32 अब बेहद जल्द इंडिया में लॉन्च होने वाला है।

Samsung Galaxy M32 को बीआईएस पर SM-M325F/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। बता दें कि गीकबेंच पर भी यह फोन इसी मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। बीआईएस की ही बात करें तो यहां बताया गया है कि गैलेक्सी एम32 एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च होगा और इस फोन में वनयूआई दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेशन ने यह साफ कर दिया है कि अब बेहद ही जल्द सैमसग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

Samsung Galaxy M32

सैमसंग गैलेक्सी एम32 की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो विभिन्नस लीक्स के अनुसार यह फोन काफी हद तक गैलेक्सी ए32 स्मार्टफोन जैसा होगा। इस फोन में 6.4 इंच की एमोलेड डिसप्ले देखने को मिल सकती है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। लीक की मानें तो यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 पर लॉन्च होगा और सैमसंग वनयूआई 3 पर काम करेगा। वहीं फोन में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का हीलियो जी80 चिपसेट दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।

Samsung Galaxy M32 bis listing india launch soon

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M32 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 5 मेगापिक्सल के दो अन्य सेंसर फोन में दिए जा सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी एम32 में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात लीक्स में सामने आई है। इस स्मार्टफोन में 6,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here