6,000mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाला Galaxy M32 का इंडिया लॉन्च तैयार, 21 जून को करेगा धमाकेदार एंट्री

91mobiles ने हाल ही में सैमसंग के अपकमिंग फोन Galaxy M32 की एक्सक्लूसिव स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी थी। वहीं, अब इस बात की पुष्टी हो गई है कि कंपनी इंडिया में 21 जून को अपनी M-सीरीज के इस नए फोन को लॉन्च करेगी। फोन की लॉन्च डेट की जानकारी अमेजन इंडिया के माध्यम से सामने आई है। अमेजन पर बनी माइक्रोसाइट में फोन की लॉन्चिंग के अलावा स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा भी लॉन्च से पहले कर दिया गया है। आइए आगे आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन के साथ ही फीचर्स और डिजाइन की जानकारी देते हैं।
Samsung Galaxy M32 का डिजाइन
Samsun Galaxy M32 को दोपहर 12 PM पर इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद फोन Amazon India के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, अगर बात करें Galaxy M32 के डिजाइन की तो फोन में यू-शेप नॉच दिया जाएगा। इस नॉच के कारण फोन के राइट और लेफ्ट साइड में काफी कम बेजल और बॉट पर थोड़ा मोटो चिन पार्ट देखने को मिलेगा। वहीं, रियर पर फोन में स्क्वायर शेप वाला क्वाड कैमरा यूनिट और एलईडी फ्लैश होगी। वहीं, सुरक्षा के लिए, डिवाइस के दाहिने किनारे पर मौजूद पावर बटन ही फिंगरप्रिंट स्कैनर का काम करेगा। फोन को इंडिया में ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Samsung ने भारत में लॉन्च किया शानदार Frame TV 2021, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Samsung Galaxy M32 की स्पेसिफिकेशन्स
गैलेक्सी M32 की अमेजन लिस्टिंग ने पुष्टि की है कि इसमें 6.4-इंच की AMOLED स्क्रीन है जो FHD + रिजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 800nits ब्राइटनेस होगी। इसके अलावा गैलेक्सी M32 में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी, लेकिन लिस्टिंग में इसके फास्ट चार्ज सपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सेल्फी लेने के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और इसके बैक पैनल में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।
इसके अलावा हमें मिली जानकारी के अनुसार गैलेक्सी एम32 मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर पर काम करेगा। इसके अलावा यह प्रोसेसर SoC 12nm निर्माण प्रक्रिया पर बनाया गया है और इसमें दो Cortex-A75 कोर, छह Cortex-A55 कोर और माली-G52 GPU है। फोन 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB वैरिएंट में उपलब्ध होगा। बोर्ड पर एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी होगा, जो 1TB तक का कार्ड सपोर्ट करेगा। साथ ही फोन वन यूआई के साथ एंडरॉयड 11 ओएस पर कार्य करेगा। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, जानें क्या होगी खासियत
सैमसंग गैलेक्सी M32 को क्वाड-कैमरा सेटअप पर पेश किया जाएगा। इस सेटअप में 48MP (F1.8) प्राइमरी सेंसर, एक 8MP (F2.2) अल्ट्रा-वाइड लेंस, एक 5MP (F2.2) मैक्रो कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा फोन में 5MP (F2.4) डेप्थ सेंसर व फ्रंट पर वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP (F2.2) सेंसर दिया जाएगा। गैलेक्सी M32 में पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, लेकिन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का खुलासा अभी नहीं हुआ है। इसके अलावा गैलेक्सी M32 ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
Samsung Galaxy M32 का प्राइस
रिपोर्ट्स की माने तो Galaxy M31 स्मार्टफोन का सक्सेसर फोन भारत में 15,000 रुपये से 20,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन यह कीमत सही मालूम लग रही है। Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने भारत में 21,999 रुपए में लॉन्च किया था।