Samsung Galaxy M51 रिव्यू: 7000 mAh बैटरी, sAmoled Plus डिसप्ले और 64 MP कैमरे के बाद वजन पड़ता है भारी

Join Us icon
samsung-galaxy-m51-review-in-hindi

पिछले साल Samsung ने Galaxy M सीरीज से 6,000 एमएएच की शुरुआत की थी। वहीं इस साल Galaxy M51 के साथ कंपनी ने 7,000 एमएएच बैटरी को पेश किया है। यह भारत में उपलब्ध अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन है। बैटरी के साथ दूसरे फीचर्स जैसे कि प्रोसेसर और कैमरे को लेकर भी काफी चर्चा थी और हम भी इसका रिव्यू करना चाह रहे थे। संयोग से Samsung Galaxy M51 रिव्यू के लिए हमारे पास उपलब्ध हुआ और हमने बिना देर किए इसका परीक्षण शुरू कर दिया। लगभग 10 दिनों तक हमने इस डिवाइस काे परखा और जो भी परिणाम मिले उसे यहां लिख रहा हूं।

भारी डिजाइन
samsung-galaxy-m51-review-in-hindi
सबसे पहले बात करते हैं डिजाइन और डिसप्ले की। डिजाइन में इस बार कुछ नयापन है। कंपनी ने ट्रेडिशन Samsung Galaxy M सीरीज से हटकर इसे Galaxy S20 का लुक देने की कोशिश की है। कैमरे का प्लेसमेंट उसी अंदाज़ में है और कलर कॉम्बिनेशन भी काफी मिलता-जुलता है। हालांकि क्वालिटी अच्छी है लेकिन एस20 के बराबर नहीं कह सकते। कंपनी ने पॉलिकार्बोनेट की बॉडी दी है जो ग्लाश फिनिश में है। बॉडी की अच्छी बात यह कही जा सकती है कि ग्लास फिनिश होने के बावजूद जल्दी उंगलियों के निशान नहीं दिखाई देते और यह फोन जल्दी हाथ से फिसलता भी नहीं है। परंतु थोड़ी कमियां हैं जैसे भारी तो ज्यादा नहीं कह सकते यह 213 ग्राम का है लेकिन बड़ी बैटरी की वजह से थोड़ा मोटा हो गया है। वहीं कंपनी ने सेल्स पैक के साथ कोई भी कवर नहीं दिया है ऐसे में यदि आप खरीद रहे हैं तो तुरंत कवर लें अन्यथा बहुत जल्दी स्क्रैच पड़ जाते हैं। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 2 : यहां देखें 1,49,999 रुपये वाले इस अनूठे स्मार्टफोन की पहली झलक

फोन की बॉडी पीछे से कर्व्ड है और अच्छा ग्रिप भी देती है। साइड पैनल में दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर है। पावर बटन पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गाय है। हालांकि इस रेेंज में ज्यादातर फोन में अब इनडिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर आते हैं ऐसे में आप थोड़ी कमी कह सकते हैं लेकिन मुझे इनडिसप्ले से ज्यादा अच्छा साइड माउंट फिंगरप्रिंट लगता है जो फास्ट भी होता है।

samsung-galaxy-m51-review-in-hindi

निचले पैनल में 3.5 mm ऑडियो जैक के साथ USB Type-C पोर्ट और लाउडस्पीकर ग्रिल मिलेगा। वहीं बाएं पैनल में सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोन में ट्रिपल स्लॉट है जहां आप दो सिम के साथ माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। कुल मिलाकर कहें तो डिजाइन संतोषजनक है लेकिन और बेहतर किया जा सकता था। खास कर क्वालिटी के मामले में। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G रिव्यू: स्टाइल और परफॉर्मेंस का परफेक्ट संगम

ब्राइट डिसप्ले
samsung-galaxy-m51-review-in-hindi
Samsung Galaxy M51 को कंपनी ने 6.7-इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया है और कंपनी ने पंच होल डिसप्ले का उपयोग किया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन फुल एचडी+ (1080 x 2400 pixels) पिक्सल है। इसके साथ ही आसपेक्ट रेशियो 20:9 और पिक्सल डेंसिटी 393 PPI है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें कंपनी ने Super AMOLED Plus पैनल का उपयोग किया है और डिसप्ले देखने के बाद आपको इसका अहसास भी होगा। वहीं कमी में कह सकते हैं कि स्क्रीन प्रोटेक्शन थोड़ा पुराना है और Corning Gorilla Glass 3 की कोटिंग है। कम से कम वर्जन 5 की तो आशा की जा रही थी। इसे भी पढ़ें: SanDisk Ultra डुअल ड्राइव Luxe फ्लैश ड्राइव रिव्यू: प्रीमियम मेटालिक फिनिश के साथ क्या करेगी इंप्रेस

samsung-galaxy-m51-review-in-hindi
फोन की स्क्रीन काफी ब्राइट है। कंपनी ने इसे 78960:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो के साथ पेश किया है। वहीं एचडीआर 10 सपोर्ट भी है। डिसप्ले का अहसास और भी बेहतरीन हो जाता है इसके ऐज टू ऐज स्क्रीन की वजह से। आपको बेजल्स काफी कम मिलेंगे और पंच होल का साइज भी ज्यादा बड़ा नहीं है। आप इसमें मूवी और गेम को अच्छे से इन्जॉय कर सकते हैं।

फोन का टच रिस्पॉन्स भी बेहतर है और व्यूविंग एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा। किसी भी एंगल से आप स्पष्ट व्यू ले पाएंगे। वहीं तेज रोशनी में भी आपको किसी तरह कि कोई परेशानी नहीं होगी। एक कमी कि जिक्र करना चाहूंगा कि यदि इन सबके साथ 90hz रिफ्रेश रेट मिल जाता तो फिर सोने पे सुहागा हो जाता।

ताक़तवर प्रोसेसर
samsung-galaxy-m51-review-in-hindi
सैमसंग ने पिछले साल Galaxy M40 को इंडिया में पेश किया था जिसमें Qualcomm का प्रोसेसर था। इसके अलावा एम सीरीज के लगभग सभी फोन एक्सनोस चिपसेट पे उपलब्ध थे। वहीं गैलेक्सी एम51 को कंपनी ने फिर से Snapdragon की ताकत दी है और इस वजह से फोन को लेकर काफी चर्चा भी थी। यह फोन Snapdragon 730G प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 2.2Ghz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। 8 नैनोमीटर आर्किटेक्चर वाला यह प्रोसेसर न सिर्फ अपने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मशहूर है बल्कि काफी बैटरी एफिशियेंट भी माना जाता है।

samsung-galaxy-m51-review-in-hindi

कंपनी ने इसे दो मैमोरी वेरियंट में पेश किया है। 6GB RAM के साथ 128जीबी की मैमोरी और 8जीबी रैम के साथ 128जीबी की मैमोरी। इसके साथ ही 512जीबी तक के मैमोरी कार्ड का सपोर्ट है। ताकत के मामले में यह कम नहीं है और यह बात आप बेंचमार्क स्कोर से भी देख सकते हैं। एनटूटू बेंचमार्क पर यह 2,78,142 तक का स्कोर पाने में सफल रहा। वहीं ग्राफिक्स के लिए मशहूर जीएफएक्स बेंच पर मैनहटन स्कोर 2,087 और टेरेक्स 3,098 तक का रहा। इसी तरह गीकबेंच में सिंगलकोर पर 521 और मल्टीकोर पर 1721 तक का स्कोर करने में सफल रहा। इस प्राइस रेंज के फोन के लिए यह अच्छा स्कोर है।

प्रयोग के दौरान इस पर गेमिंग भी की गई और मल्टी एप्लिकेशन भी ओपेन किए गए। सबसे खास बात थी कि हमने कहीं भी हीटिंग की समस्या नहीं देखी और हैंग या लैग भी नहीं देखने को मिला। इसमें गेम को हाई ग्राफिक्स पर आप एन्जॉय कर सकते हैं। हां थोड़ा हैवी फील की वजह से लंबे समय तक गेम खेलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

सॉफ्टवेयर
samsung-galaxy-m51-review-in-hindi
यह फोन एन्ड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 10 पर काम करता है और इसके साथ ही आपको वनयूआई 2.1 की लेयरिंग देखने को मिलेगी। फोन के साथ गूगल के अलावा कुछ सैमसंग ऐप्स भी प्रीलोडेड हैं। हालांकि हमें स्क्रीन रिकॉर्डिंग और क्विक शेयर जैसे आॅप्शन ज्यादा अच्छे लगे। फोन में स्मार्ट व्यू का ऑप्शन दिया गया है जहां आप बिना इंटरनेट डाटा के भी टीवी पर फोन को कास्ट कर सकते हैं। हालांकि इसमें लिए टीवी में मेराकास्ट का सपोर्ट होना जरूरी है। आजकल स्मार्ट टीवी में यह फीचर काफी पॉप्यूलर है। इन सबके अलावा फोन में डार्क थीम जैसे ऑप्शन भी दिए गए हैं जो इसकी उपयोगिता बढ़ाते हैं। इन सबके अलावा फोन में आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ऐप्स भी मिलेंगे जो इस फोन की उपयोगिता को और बढ़ाते हैं।

शानदार कैमरा
samsung-galaxy-m51-review-in-hindi
फोटोग्राफी की बात की जाए तो इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि बिल्कुल गैलेक्सी एम31एस के समान ही है। इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जो F/1.8 अपर्चर के साथ आता है। खास बात कही जा सकती है कि कंपनी ने सोनी का आईएमएक्स682 सेंसर का उपयोग किया है। पिछले कुछ फोन में सैमसंग सेंसर का उपयोग किया गया था। फोन का दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और यह F/2.2 अपर्चर के साथ आता है। यह अल्ट्रावाइड सेंसर है जो 123 डिग्री तक एंगल सपोर्ट करता है। इसके साथ ही तीसरा और चौथा सेंसर एफ F/2.4 अपर्चर के साथ आते हैं और कंपनी ने 5 मेगापिक्सल कैमरे का उपयोग किया है। इनमें से एक सेंसर पोर्टेट मोड का काम करता है जबकि दूसरा मैक्रो सेंसर है।

कैमरे के साथ Bixby वीज़न और एआर जोन जैसे ऑप्शन हैं जहां आप एआर फेस के अलावा एआर डूडल बना सकते हैं। ये फीचर्स पहले सैमसंग के फ्लैगशिप फोन में थे लेकिन अब कंपनी ने इनके साथ भी मुहैया कराया है। इनके अलावा स्लो मोशन और सुपर स्लो मोशन जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं कैमरे के साथ हाइपर लैप्स और नाइट हाईपर लैप्स जैसे ऑप्शन भी मिलेंगे।

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो पिक्चर देखकर आपको मजा आ जाएगा। हर कंडिशन में यह बेहतर तस्वीर लेने का दम रखता है। फोन से लो लाइट फोटोग्राफी भी काफी अच्छी है और यदि नाइट मोड का उपयोग करते हैं तो फिर काफी क्लियर कर देता है। रही बात वाइड एंगल की तो आप खुद भी जज कर सकते हैं इसकी क्वालिटी काफी अच्छी है। यहां तक कहा जा सकता है कि अपने कॉम्पेटीशन से आगे ही है।


फोटोग्राफी के लिए बाईडिफॉल्ट यह 48 मेगापिक्सल पर तस्वीर लेता है जबकि 64 मेगापिक्सल के लिए आपको आसपेक्ट रेशियो से जाकर बदलना होता है। फोन में एक खास फीचर है सिंगल टेक। इस मोड में एक साथ यह पूरा कोलाज बना देता है जिसमें तस्वीर से लेकर बुमेरैंग वीडियो तक शामिल है।

samsung-galaxy-m51-review-in-hindi
रीयर के बाद जब फ्रंट में आते हैं तो इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन का फ्रंट कैमरा F/2.0 अपर्चर के साथ आता है और इसमें भी वाइड एंगल सपोर्ट है। वहीं सॉफ्टवेयर बेस्ड बोके इफेक्ट भी मिल जाता है। वहीं हमें अच्छी बात यह लगी कि फ्रंट कैमरे के साथ भी आपको स्लो मोशन और सिंगलटेक जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं।

वीडियो के लिए दोनों कैमरे के साथ 4K का ऑप्शन उपलब्ध है। यानी रीयर कैमरे के साथ फ्रंट से भी आप 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वीडियो के साथ यह साउंड भी अच्छे से कैप्चर करता है।

लंबी बैटरी बैकअप
samsung-galaxy-m51-review-in-hindi
Samsung Galaxy M51 के लॉन्च के दौरान सबसे ज्यादा शोर इसके बैटरी को लेकर हुई थी। यह इंडिया का पहला फोन है जिसमें 7,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने 25 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। फास्ट चार्जिंग के बावजूद यह फुल चार्ज होने में लगभग 110 मिनट से ज्यादा का समय लेता है। परंतु एक बार चार्ज कर हैवी यूसेज के बावजूद भी आप दो दिन के लिए निश्चिंत भी हो जाते हैं। बैटरी बैकअप बहुत शानदार है। पीसी मार्क टेस्ट पर यह 20 घंटे से ज्यादा चला जो कि बहुत अच्छी बात कही जा सकती है।

कनेक्टिविटी
samsung-galaxy-m51-review-in-hindi
सैमसंग गैलेक्सी एम51 में डुअल 4जी सपोर्ट है। इसके अलावा वाईफाई, एनएफसी और हॉटस्पॉट भी दिया गया है। हालांकि हमें सैमसंग पे का सपोर्ट नहीं मिला। कंपनी ने फोन के साथ USB Type-C to Type-C केबल दिया है। वहीं म्यूजिक के लिए डॉल्बी इंटीग्रेशन इसकी उपयोगिता को और बढ़ता है।

निष्कर्ष
Samsung Galaxy M51 को भारतीय बाजार में 24,999 रुपये में पेश किया गया है और इसके दूसरे मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। प्राइस के लिहाज से फोन के फीचर्स अच्छे हैं। 7,000 एमएएच बड़ी बैटरी के साथ, सुपर एमोलेड प्लस डिसप्ले और 64 एमपी का कैमरा इसकी ताकत को और बढ़ते हैं। आपको परेशानी सिर्फ डिजाइन और क्वालिटी से हो सकती है। फोन की बॉडी पर स्क्रैच काफी जल्दी लग जाते हैं और बड़ी बैटरी की वजह से थोड़ा भारी तो है। हालांकि इन कमियों को इसका परफॉर्मेंस पूरा कर देता है। इस बजट में यदि कोई दूसरा ऑप्शन चाहते हैं तो फिर वनप्लस नॉर्ड और रियलमी एक्स3 जैसे ऑप्शन उपलब्ध हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here