Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन 64MP ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Samsung ने भारत में अपना एक और अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का यह फोन Galaxy M सीरीज का लेटेस्ट मैंबर है जिसे Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन के नाम से पेश किया गया है। सैमसंग का Galaxy M52 5G स्मार्टफोन Amazon Special प्रोडक्ट है। इस स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पंच होल कटआउट के साथ 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा गया है। 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इस फोन को 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं।
Samsung Galaxy M52 5G डिजाइन और लुक
Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन को पैटर्न फिनिश के साथ पेश किया है। इसके बैक पैनल डा डिजाइन आपको सैमसंग के Galaxy F62 स्मार्टफ़ोन की याद दिलाएगा। Galaxy M52 फोन के स्लिम डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस फोन की मोटाई महज 7.4mm है। इसके साथ ही फ़ोन के बैक पैनल में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर और LED फ्लैश दिया गया है। इसके साथ ही फोन फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले में पंच होल कटआउट दिया गया है।
सैमसंग के लेटेस्ट फोन के दाएं फ्रेम में पावर बटन दिया है जिसमें फिंगर प्रिंट सेंसर लगा हुआ है। इसके साथ ही पावर बटन के ठीक ऊपर वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। वहीं बाएं फ्रेम में सिम ट्रे मिलती है। फोन के बॉटम की बात करें तो यहाँ आपको USB Type C पोर्ट, माइक्रोफ़ोन और स्पीकर ग्रिल मिलता है। इस फ़ोन को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और आइस ब्लू में मार्केट में उतारा गया है। सैंमसंग ने फिलहाल भारत में इस फोन का व्हाइट कलर वेरिएंट पेश नहीं किया है।
Samsung Galaxy M52 5G : स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M52 स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.7-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 2,400 X 1,080 पिक्सल है। इस फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। सैमसंग के इस फोन की डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है। Samsung Galaxy M52 स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G SoC के साथ लॉन्च किया गया है। सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन 6GB और 8GB RAM ऑप्शन के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इसके साथ ही सैमसंग के इस फ़ोन में 4GB एडिशनल वर्चुअल रैम फ़ीचर को भी एड किया गया है। इसके साथ ही फ़ोन की स्टोरीज़ को 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। सैमसंग के इस फ़ोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। सैमसंगके इस फ़ोन में 5G के लिए दमदार 11 बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy M52 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Samsung Galaxy M52 स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया है। सैमसंग के इस फोन में दमदार 5000mAh की बैटरी है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Samsung Galaxy M52 स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड कंपनी के कस्टम इंटरफेस OneUI पर रन करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0, NFC, GPS और USB Typ-C पोर्ट दिया गया है। फ़ोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फ़ोन के साइज़ की बात करें तो यह 164.2 x 76.4 x 7.4mm और इसका वजन 173 ग्राम है। यह भी पढें : Samsung देगी बड़ा सरप्राईज़, 29 सितंबर को लॉन्च कर सकती है नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F42
Samsung Galaxy M52 कीमत और ऑफर
Samsung Galaxy M52 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। सैमसंग के इस फोन की सेल 3 अक्टूबर से अमेजन पर शुरू होगी। सैमसंग के इस फोन पर अमेजन पर एक हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही HDFC के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। यह भी पढें : Exclusive: 64 MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी से लैस Samsung के सस्ते 5G फोन का प्राइस आया सामने